×

VIDEO: रोमांचक मुकाबले में राजस्‍थान ने कोलकाता को तीन विकेट से हराया

मौजूदा सीजन में कोलकाता को मिली लगातार छठी हार।

[videourl mediaid="IH4q0zZ9" url="https://mum-videostream.s3.ap-south-1.amazonaws.com/cricketcountry/2019/04APRIL/25/ad33b4a3b45bf01bba4c8c9d759eda89.mp4"] आईपीएल 2019 में युवा रियान पराग ने एक बार फिर से अपने प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए कोलकाता के खिलाफ शानदार पारी खेली। टूर्नामेंट के 43वें मुकाबले में पराग के 47 रन कोलकाता के कप्तान दिनेश कार्तिक के 97 रन पर भारी पड़े और टीम ने 3 विकेट से जीत दर्ज की। अपने होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स पर खेलने उतरी कोलकाता की इस सीजन में यह लगातार छठी हार है। वरुण एरोन को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

TRENDING NOW

trending this week