×

एशिया कप में हिस्सा ले रही टीमों के प्रदर्शन का विश्लेषण

चारों प्रमुख टीमों में भारत का प्रदर्शन सबसे बेहतर, 2016 में खेले दोनों सीरीज अपने नाम कर चुकी है टीम इंडिया

user-circle cricketcountry.com Written by Jay Jaiswal
Last Updated on - February 19, 2016 6:01 PM IST

भारतीय टीम ने साल 2016 में खेले दोनों सीरीज पर अपना कब्जा जमाया है © AFP
भारतीय टीम ने साल 2016 में खेले दोनों सीरीज पर अपना कब्जा जमाया है © AFP

एशिया कप 2016 पहली बार टी20 फॉरमेट में खेला जाना है। टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सभी टीमें तैयार हैं। भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश के अलावा पांचवी टीम के लिए अफगानिस्तान, हांगकांग, ओमान और यूएई आपस में भिड़ेंगी। टी20 विश्व कप 2016 से पहले इन टीमों के पास अपनी कमियों को दूर करने का ये अंतिम मौका होगा। इसलिये टीमें अपनी कमजोरियों का जानकर उनको दूर करने का प्रयास करेंगी। टूर्नामेंट की चारों प्रमुख टीमों के प्रदर्शन की बात करें तो भारतीय टीम फिलहाल सबसे ऊपर है। लेकिन श्रीलंका, पाकिस्तान, और अपनी धरती पर खेल रही बांग्लादेश को कमजोर नहीं माना जा सकता। आइए एशिया कप में हिस्सा ले रही चारों प्रमुख टीमों के टी20 मैचों में साल 2016 के प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।

1. भारत:
भारत इस समय टी20 क्रिकेट की नंबर एक टीम है। साल 2016 में भारतीय टीम ने वाकई नंबर एक टीम की तरह प्रदर्शन किया है। साल की शुरूआत में टी20 सीरीज में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को उसी की धरती पर 3-0 से मात दी। तो श्रीलंका को अपनी धरती पर 2-1 से हराया। एशिया कप में इस बार भारत का सामना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं होने वाला है। लेकिन हर टीम की तरह भारतीय टीम को भी कुछ चीजों से सावधान रहने की जरूरत है। श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम की बल्लेबाज जिस तरह से लड़खड़ाई थी, वैसी स्थिति भारतीय टीम दोबारा नहीं देखना चाहेगी। भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ा प्लस प्वाइंट ये है कि उसके तेज गेंदबाजों ने इस साल बेहतरीन प्रदर्शन किया है। ALSO READ: जानें एशिया कप का इतिहास और इसके रिकॉर्ड्स

2. श्रीलंका:
मौजूदा टी20 रैंकिंग में श्रीलंका पांचवे नंबर पर मौजूद है। साल 2016 में श्रीलंका के प्रदर्शन की बात करें तो श्रीलंकाई टीम अपने प्रदर्शन से निराश करती है। श्रीलंका ने साल 2016 में अपने दोनों सीरीज गंवाए हैं। साल की शुरूआत में न्यूजीलैंड ने टी20 सीरीज में 2-0 से मात दी तो एशिया कप से ठीक पहले भारत ने श्रीलंका को 2-1 से हराकर सीरीज में श्रीलंका पर मनोवैज्ञानिक बढ़त बना ली। ट्रांजिशन के दौर से गुजर रही श्रीलंकाई टीम विश्व कप से पहले युवा बल्लेबाजों की पोजीशन और उनका रोल पक्का करना चाहेगी। ALSO READ: एशिया कप 2011-12(वीडियो): जब विराट कोहली के आगे नतमस्तक हुआ पाकिस्तान

3. पाकिस्तान:
पाकिस्तान को भी साल की शुरूआत में न्यूजीलैंड से मुंह की खानी पड़ी। न्यूजीलैंड दौरे पर गई पाकिस्तान टीम किवी टीम ने 2-1 से हराया। लेकिन पाकिस्तान के लिए अच्छी खबर ये है कि उसके खिलाड़ी पीएसएल में खेल रहे हैं, साथ ही उन्होने अच्छा प्रदर्शन भी किया है, जो पाकिस्तान के लिए अच्छी बात है। पाकिस्तान इन्ही खिलाड़ियों के दम पर एशिया कप में विपक्षी टीमों पर भारी पड़ने के लिए तैयार है। भारत के साथ मुकाबला भी पाकिस्तान खिलाड़ियों के लिए अच्छी बात है। भारत के खिलाफ पाक खिलाड़ी हमेशा अपने खेल के स्तर को ऊपर उठाते हैं। तो देखने वाली बात रहेगी की पाकिस्तान इस सीरीज में कैसा प्रदर्शन करती है। ALSO READ: एशिया कप के कार्यक्रम की घोषणा, 27 फरवरी को भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान

TRENDING NOW

4.बांग्लादेश:
बांग्लादेश टी20 क्रिकेट टीम रैंकिंग में 10वें नंबर पर है। लेकिन घर में बांग्लादेश को कमजोर आंकने वाली टीम को अपने फैसले पर पछताना पड़ सकता है। बात करें 2016 में बांग्लादेश के प्रदर्शन की तो बांग्लादेश ने जिंबाब्वे के खिलाफ एक सीरीज खेला है जिसमे मुकाबला बराबरी का रहा। बांग्लादेश ने 2 मुकाबले जीते तो 2 मुकाबलों में बाजी जिंबाब्वे के हाथ लगी।