×

मोहम्मद आमिर के विरोध में उतरे अजहर अली और मोहम्मद हफीज

स्पॉट फिक्सिंग के बाद वापसी की उम्मीद लगाए मोहम्मद आमिर को झटका, साथी खिलाड़ी विरोध में उतरे

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Published on - December 25, 2015 11:56 AM IST

मोहम्मद आमिर के विरोध में मोहम्मद हफिज और अजहर अली ने फिटनेस शिविर का बहिष्कार कर दिया© AFP
मोहम्मद आमिर के विरोध में मोहम्मद हफिज और अजहर अली ने फिटनेस शिविर का बहिष्कार कर दिया© AFP

पाकिस्तान एकदिवसीय टीम के कप्तान अजहर अली और सलामी बल्लेबाज मोहम्मद हफीज ने स्पॉट फिक्सिंग के दोषी पाए गए मोहम्मद आमिर को प्रतिबंध पूरा करने के बाद टीम में दोबारा शामिल करने के विरोध स्वरूप गुरुवार को टीम के फिटनेस शिविर का ‘बहिष्कार’ किया। प्रतिबंध झेलकर राष्ट्रीय टीम में वापसी की आस लगाए मोहम्मद आमिर की उम्मीदों को तब पर लग गए जब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने आमिर को फिटनेश शिविर के लिए 26 सदस्यीय दल में शामिल कर लिया। लेकिन साथी खिलाड़ियों के बहिष्कार से आमिर की उम्मीदों को झटका लगा है। पाकिस्तान की टी-20 टीम के कप्तान शाहिद अफरीदी भी इस फिटनेस शिविर का हिस्सा हैं। ALSO READ: 2015 का अनकहा सितारा: केन विलियमसन 

पीसीबी ने बुधवार को आमिर की राष्ट्रीय टीम में वापसी के समर्थन में एक वक्तव्य जारी कर कहा है कि ‘इस्लाम में भी इस तरह के मामलों में क्षमा की बात कही गई है’। लेकिन आमिर की वापसी के पीसीबी के निर्णय को अली और हफीज के फिटनेस शिविर का बहिष्कार करने से करारा झटका लगा है। समाचार पत्र ‘डान’ ने गुरुवार को पीसीबी के मीडिया प्रबंधक आगा अकबर के हवाले से कहा है, “हफीज और अजहर अली ने सुबह शिविर में हिस्सा लिया, लेकिन उसके बाद वे नहीं लौटे।” ALSO READ: हमेशा रही 2014 विश्व कप फाइनल की याद: युवराज सिंह

TRENDING NOW

अजहर अली इससे पहले  भी सार्वजनिक तौर पर आमिर की राष्ट्रीय टीम में वापसी पर विरोध जता चुके हैं। समाचार चैनल ‘जियो न्यूज’ ने अजहर के हवाले से कहा था, “आमिर यदि फिटनेस शिविर में मौजूद रहते हैं तो हम हिस्सा नहीं लेंगे। हम अपने निर्णय से नहीं हटेंगे, हालांकि पीसीबी के अध्यक्ष शहरयार खान के साथ हम इस मसले पर बातचीत कर सकते हैं।” ALSO READ: धोनी की बेटी संग सुशांत की तस्वीरें