×

इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका- पहला टेस्ट तीसरा दिन: मजबूत स्थिति में इंग्लैंड, रूट ने लगाया अर्धशतक

तीसरे दिन के खेल के बाद मेजबान साउथ अफ्रीका पर 261 रन की बढ़त बना चुका है इंग्लैंड

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - December 29, 2015 1:20 PM IST

जो रूट ने निक कॉम्पटन के साथ मिलकर लड़खड़ाती इंग्लैंड की पारी को संभाला © Getty Images
जो रूट ने निक कॉम्पटन के साथ मिलकर लड़खड़ाती इंग्लैंड की पारी को संभाला © Getty Images

इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड मजबूत स्थिति में पहुंच चुका है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक मेहमान इंग्लैंड ने तीन विकेट पर 172 रन बना लिये हैं। इंग्लैंड के लिये जो रूट 60 रन बनाकर और जेम्स टेलर 24 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। पहली पारी में 89 रन की बढ़त लेने के बाद इंग्लैंड साउथ अफ्रीका पर कुल 261 रन की बढ़त बना चुका है। साउथ अफ्रीका टीम मैच के तीसरे दिन 214 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। साउथ अफ्रीका के लिये डीन एल्गर ने शानदार 118 रन की पारी खेली और अंत तक आउट नहीं हुए।

ALSO READ: इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट का फुल स्कोरकार्ड

खेल के तीसरे दिन साउथ अफ्रीका ने दूसरे दिन के स्कोर 137/4 से आगे खेलना शुरू किया। दूसरे दिन 10 के स्कोर पर नाबाद लौटे टेंबा बायूमा बिना कोई रन जोड़े पवेलियन लौट गए उन्हे स्टूअर्ट ब्रॉड ने बोल्ड किया। इसके बाद जे पी डुमिनी और काइल एबॉट भी जल्दी ही पवेलियन लौट गए। डेल स्टेन ने कुछ देर विकेट पर टिकने की हिम्मत दिखाई। मोइन अली की गेंद पर आउट होने से पहले उन्होने 17 रन बनाए। इसी बीच एल्गर ने अपना शतक भी पूरा किया। तीसरे दिन साउथ अफ्रीकन पारी 214 के स्कोर पर सिमट गई। एल्गर अंत तक आउट नहीं हुए। साउथ अफ्रीका के लिये इससे पहले गैरी कर्स्टन ने ये कारनामा दिखाया था।

ALSO READ: ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज दूसरे टेस्ट का फुल स्कोरकार्ड 

पहली पारी में 89 रन की बढ़त बनाने के बाद दूसरी पारी में इंग्लैंड की शुरूआत खराब रही। पहली पारी की तरह कप्तान एलिस्टर कुक दूसरी पारी में भी कुछ खास नहीं कर सके और 7 रन बनाकर डेन पीट की गेंद पर विकेट के सामने पकड़े गए। इसके बाद एलेक्स हेल्स और निक कॉम्पटन ने पारी को धीरे-धीरे आगे बढ़ाना शुरू किया। टीम का स्कोर 48 ही पहुंचा था कि हेल्स भी पीट की फिरकी में उलझ गए और एबॉट के हाथो कैच आउट हो गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए रूट ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए कॉम्पटन के साथ तीसरे विकेट के लिये 71 रन जोड़े। मोर्ने मोर्कल ने कॉम्टन को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद रूट और टेलर ने साउथ अफ्रीका के हाथ कोई सफलता हाथ नहीं लगने दी। दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका पर 261 रन की बढ़त बना ली थी।

TRENDING NOW

ALSO READ: सितंबर में रिलीज होगी धोनी की फिल्म