×

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला वनडे मैचः भारत की अच्छी शुरूआत, रोहित ने जमाया अर्धशतक

भारतीय टीम ने पर्थ वनडे में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर में 1 विकेट पर 120 रन बना लिये हैं

user-circle cricketcountry.com Written by Jay Jaiswal
Last Updated on - January 12, 2016 10:41 AM IST

रोहित शर्मा ने पहले वनडे में अपना 28वां अंतराष्ट्रीय अर्धशतक पूरा कर क्रीज पर डटे हुए हैं © AFP (File photo)
रोहित शर्मा ने पहले वनडे में अपना 28वां अंतराष्ट्रीय अर्धशतक पूरा कर क्रीज पर डटे हुए हैं © AFP (File photo)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छी शुरूआत करते हुए पहले 25 ओवर में 120/1 रन बना लिए हैं। हांलाकि भारतीय टीम की ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन विकेट पर ज्यादा देर तक टिक नहीं सके और मात्र 9 रन बनाकर जॉश हेज़लवुड का शिकार बने। लेकिन इसके बाद रोहित शर्मा ने उपकप्तान विराट कोहली के साथ मिल कर ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजों को उन्ही की स्टाइल में जवाब देना शुरू किया। दोनों बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजों को आड़े हाथों लेते हुए मैदान के चारों तरफ स्ट्रोक लगाना शुरू किया। ALSO READ लाइव क्रिकेट ब्लॉग, हिन्दी में: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, पहला एकदिवसीय, वाका, पर्थ में

TRENDING NOW

दोनों बल्लेबाजों ने भारत के पचास रन 10 वें ओवर में पूरा कर लिया। 11वें ओवर में गेंदबाजी करने आए मिचेल मार्श का स्वागत रोहित शर्मा ने चौके से किया। 13वें ओवर में विराट ने मार्श को फिर से सीमा रेखा के बाहर भेज कर ऑस्ट्रेलिया को अपने इरादे जता दिए। विराट और रोहित ने लंच तक ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजों पर हावी रहते हुए 50 रन की साझेदारी निभाई। रोहित ने 20वें ओवर में सिंगल दौड़कर अपना 28वां अर्धशतक पूरा किया। दोनों ने आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखते हुए भारतीय टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचा दिया। भारत ने 127 गेंदों पर 100 रन पूरा कर लिया। खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम 25 ओवर में एक विकेट खोकर 120 रन बना चुकी थी। रोहित शर्मा 68 रन बनाकर और विराट कोहली 35 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए थे। ALSO READ: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहले वनडे का फुल स्कोर कार्ड