×

जन्मदिन पर 'लिटिल मास्टर' सुनील गावस्कर के रिकॉर्ड पर नजर

22 साल की उम्र में उन्होंने वेस्टइंडीज की खतरनाक गेंदबाजों से भरी टीम के खिलाफ डेब्यू किया था।

user-circle cricketcountry.com Written by Viplove Kumar
Last Updated on - July 10, 2018 10:53 AM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर आज अपना 69वां जन्मदिन मना रहे हैं। गावस्कर को दुनिया के महानतम बल्लेबाजों में गिना जाता है। 22 साल की उम्र में उन्होंने वेस्टइंडीज की खतरनाक गेंदबाजों से भरी टीम के खिलाफ डेब्यू किया था।

कहते हैं पूत के पांव पालने में ही दिख जाते हैं तो गावस्कर ने भी आने वाले दशकों के क्रिकेट का नजारा पहले ही मैच में दिखा दिया था। खौफनाक तेज गेंदबाजी के लिए मशहूर वेस्टइंडीज के खिलाफ 65 और नाबाद 67 रन की पारी खेली थी।

गावस्कर के नाम सबसे पहले टेस्ट 10 हजार रन

सुनील गावस्कर ने क्रिकेट के मैदान पर अपनी लाजवाब बल्लेबाजी से कई रिकॉर्ड बनाए। टेस्ट क्रिकेट में सबसे पहले 10 हजार रन का आंकड़ा लिटिल मास्टर ने ही छूआ था। इतना ही नहीं बससे ज्यादा 34 टेस्ट शतक लगाने का रिकॉर्ड भी लंबे समय तक गावस्कर के ही नाम रहा था।

गावस्कर के 34 टेस्ट शतक का रिकॉर्ड

गावस्कर ने 125 टेस्ट मैच खेले जिसमें 51.12 की बेमिसाल औसत से 10122 रन बनाए। एक वक्त सबसे ज्यादा 34 टेस्ट शतक का रिकॉर्ड गावस्कर के नाम पर ही दर्ज था। 1986 में लिटिल मास्टर का बनाया यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर ने 2005 में तोड़ा था।

वेस्टइंडीज के खिलाफ 13 शतक

दुनिया की सबसे खतरनाक तेज गेंदबाजी आक्रमण के सामने गावस्कर ने जमकर बल्लेबाजी का जौहर दिखा था। उनके 34 शतकों में से 13 शतक वेस्टइंडीज की टीम के खिलाफ ही आए थे।

डेब्यू सीरीज में 774 रन

गावस्कर ने 6 मार्च 1971 को वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी। इस सीरीज में तीन शतक और एक दोहरा शतक जमाया था। उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी 220 रन की रही थी। सीरीज में उनके नाम कुल 774 रन थे।

TRENDING NOW