×

इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका पहला टेस्ट, प्रिव्यू: लॉर्ड्स में होगी 'नये-नवेले' कप्तानों की अग्निपरीक्षा

जो रूट और डीन एल्गर बतौर कप्तान पहला मैच खेलेंगे

user-circle cricketcountry.com Written by Manoj Shukla
Last Published on - July 6, 2017 10:30 AM IST

 

इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज से पहला टेस्ट खेला जाना है © Getty Images
इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज से पहला टेस्ट खेला जाना है © Getty Images

इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच आज से लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा। दोनों देशों के बीच इससे पहले वनडे सीरीज और टी20I सीरीज खेली जा चुकी है। दोनों ही सीरीजों में इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को हरा दिया था और इस लिहाज से दक्षिण अफ्रीका के पास बदला लेने का इससे अच्छा मौका नहीं होगा। इस मैच में एक बेहद ही खास बात देखने को मिलेगी। दरअसल, जो रूट और डीन एल्गर बतौर कप्तान अपना पहला मैच खेलेंगे।

रूट और एल्गर दोनों का ये कप्तान के तौर पर पहला मैच होगा और ऐसे में दोनों ही खिलाड़ी अपनी कप्तानी पारी की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेंगे। आइए जानते हैं कि मैच में किस टीम का पलड़ा भारी रह सकता है।  ये भी पढ़ें: जीत का ‘चौका’ लगाने के बाद कप्तान मिताली राज का बड़ा बयान

सितारों से सजी है इंग्लैंड की बल्लेबाजी: जो रूट की कप्तानी में इंग्लैंड की टीम इतिहास रचने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। टीम भारत दौरे की विफलता को भुलाकर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फिर से नई शुरुआत करना चाहेगी। टीम में अनुभव और युवा जोश का बेहतरीन मिश्रण है और यही टीम की सबसे बड़ी मजबूती भी है। पूरी टीम काफी संतुलित नजर आ रही है।

एलेस्टर कुक कप्तानी से इस्तीफा देने के बाद पहली बार बतौर बल्लेबाज खेलेंगे, वहीं कीटन जेनिंग्स अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी जारी रखने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे। गैरी बैलेंस और जॉनी बेयरस्टो के रूप में इंग्लैंड के पास बेहतरीन बल्लेबाज मौजूद हैं। तो वहीं कप्तान जो रूट और उप कप्तान बेन स्टोक्स टीम के लिए रीढ़ की हड्डी का काम करेंगे।

धारदार है इंग्लैंड की गेंदबाजी: गेंदबाजी की बात करें तो इंग्लैंड के दो सबसे अनुभवी गेंदबाज पहले टेस्ट में वापसी करेंगे। जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड के आने से इंग्लैंड की तेज गेंदबाजी को धार मिलेगी। दोनों ही गेंदबाज भारत दौरे के बाद से टीम का हिस्सा नहीं थे और ऐसे में दोनों गेंदबाज वापसी मैच में शानदार प्रदर्शन करना चाहेंगे। इसके अलावा मार्क वुड भी दोनों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर टीम के लिए अपनी भूमिका अदा करेंगे। मोईन अली के रूप में टीम के पास बेहतरीन स्पिनर है जो अपना दिन होने पर किसी भी बल्लेबाजी क्रम की बखिया उधेड़ने का माद्दा रखता है।

आखिरी 5 मैचों में इंग्लैंड का प्रदर्शन: इंग्लैंड की टीम के आखिरी 5 मैचों की बात करें तो टीम का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा है। इंग्लैंड ने अपने आखिरी 5 में से 4 मैच हारे हैं और 1 मैच ड्रॉ रहा।

इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन: एलेस्टर कुक, कीटन जेनिंग्स, गैरी बैलेस, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, मोईन अली, लियाम डॉसन, स्टुअर्ट ब्रॉड, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन।

युवा जोश और अनुभवी बल्लेबाजों से होगी दक्षिण अफ्रीका को उम्मीदें: एबी डीविलियर्स और फैफ डू प्लेसी की गैर मौजूदगी में खेल रही दक्षिण अफ्रीका की टीम को अपने युवा और अनुभवी बल्लेबाजों से ढेरों उम्मीदें होंगी। डीन एल्गर की बतौर कप्तान और खिलाड़ी अग्निपरीक्षा होगी। हालांकि टीम के पास हाशिम आमला, जेपी डुमिनी, क्विंटन डी कॉक की तिकड़ी के रूप में शानदार बल्लेबाज मौदूज हैं। दक्षिण अफ्रीका का प्रदर्शन काफी हद तक इन तीन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा। इनके अलावा हीनो कुन, तंबा बवूमा, थेउनिस डे ब्रून के रूप में टीम के पास प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं।

मजबूत है दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाजी: गेंदबाजी में भी टीम का तुरुप का इक्का डेल स्टेन चोटिल होने के कारण टीम से बाहर चल रहा है। स्टेन की गैरमौजूदगी में कगीसो रबाडा, मॉर्ने मॉर्केल और वेर्नन फिलेंडर के ऊपर काफी बड़ी जिम्मेदारी होगी। इनके अलावा टीम के पास केशव महराज और इमरान ताहिर के रूप में 2 बेहतरीन स्पिन गेंदबाज भी हैं। दोनों ही गेंदबाज इंग्लैंड के बल्लेबाजों की परीक्षा लेने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे। ये भी पढ़ें: आईपीएल में जलवा दिखाने के बाद अब बांग्लादेश प्रीमियर लीग में चमकने को तैयार ये सितारा

दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन: डीन एल्गर, हीनो कुन, हाशिम आमला, जेपी डुमिनी, तेंबा बवूमा, थेउनिस डे ब्रून, क्विंटन डी कॉक, वेर्नन फिलेंडर, कगीसो रबाडा, मॉर्ने मॉर्केल, इमरान ताहिर।

आखिरी 5 मैचों में दक्षिण अफ्रीका का प्रदर्शन: आखिरी 5 मैचों में दक्षिण अफ्रीका के प्रदर्शन की बात करें तो टीम अब तक अजेय है और 1 मैच भी नहीं हारी है। टीम ने इस दौरान 3 मैच जीते हैं और 2 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं।

1960 से लॉर्ड्स में अजेय है दक्षिण अफ्रीका: साल 1960 के बाद से दक्षिण अफ्रीका की टीम ने लॉर्ड्स में एक भी टेस्ट नहीं गंवाया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के बाद से दक्षिण अफ्रीका ने लॉर्ड्स में कुल 6 मैच खेले हैं, इस दौरान टीम ने 4 में जीत दर्ज की है और 2 मुकाबले बराबरी पर खत्म हुए।

TRENDING NOW

लॉर्ड्स में आखिरी 6 टेस्ट में इंग्लैंड का प्रदर्शन रहा है खराब: लॉर्ड्स में खेले गए आखिरी 6 टेस्ट मैचों में इंग्लैंड का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा है। इस दौरान इंग्लैंड ने लॉर्ड्स में 6 मैच खेले हैं और उन्हें सिर्फ 1 ही मैच में जीत मिली है। जबकि 3 में उन्हें हार झेलनी पड़ी है।