This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
एक दिन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 में बने दो बड़े स्कोर
पहले न्यूजीलैंड ने 216 रन का रिकॉर्ड स्कोर बनाया फिर इंग्लैंड ने 250 रन बनाकर इसे चंद घंटे में तोड़ दिया।
Written by Viplove Kumar
Last Updated on - June 21, 2018 12:37 PM IST

दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट के लिए बुधवार का दिन बेहद खराब रहा। एक दिन में खेले गए दो टी-20 मुकाबलों में टीम को दो बुरी हार का सामना करना पड़ा। पहले न्यूजीलैंड ने 216 रन का रिकॉर्ड स्कोर बनाया फिर इंग्लैंड ने 250 रन बनाकर इसे चंद घंटों में तोड़ दिया।
इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे महिला ट्राई सीरीज के मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो बड़े स्कोर का रिकॉर्ड बना। दिन के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 216 रन बनाए तो दूसरे मैच में मेजबान इंग्लैंड ने 3 विकेट पर 250 रन का स्कोर खड़ा किया।
द.अफ्रीका के खिलाफ इंग्लैंड का सबसे बड़ा टी-20 स्कोर
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इंग्लैंड ने सबसे बड़ा महिला टी-20 का स्कोर खड़ा किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टैमी ब्यूमोंट ने आतिशी 116 रन की पारी खेलते हुए टीम के बड़े स्कोर की नींव रखी। निर्धारित 20 ओवर में इंग्लैंड ने तीन विकेट खेकर महिला टी-20 क्रिकेट का सबसे बड़ा टारगेट सेट किया। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका की टीम 6 विकेट पर 129 रन ही बना सकी और मुकाबला 121 रन से मैच गंवा दिया।
England have finished on 250/3, breaking the world record for the highest women’s T20I innings set earlier today by the @WHITE_FERNS! What a performance!
Can South Africa chase this down?#ENGvSA LIVE https://t.co/JCOiX3fawP pic.twitter.com/F295ljHlH1
— ICC (@ICC) June 20, 2018
कुछ ही घंटों बाद टूट गया न्यूजीलैंड का रिकॉर्ड
इससे ठीक पहले ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने सूजी बेट्स के 124 रन की मदद से महिला टी-20 का सबसे बड़ा स्कोर बनाया था। 66 गेंद पर 16 चौके और 3 छक्के जमाते हुए सूजी बेट्स ने 124 रन की तूफानी पारी खेली थी। न्यूजीलैंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में सिर्फ एक विकेट के नुकसान पर 216 रन का लक्ष्य निर्धारित किया था। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने 6 विकेट पर 150 रन बनाए और मैच 66 रन से गंवा दिया।
TRENDING NOW