इन चार भारतीय बल्लेबाजों पर रहेगी आयरलैंड टी-20 में नजर
बुधवार को जब टीम इंडिया पहले मुकाबले में उतरेगी तो उलटफेर करने में माहिर मेजबान के खिलाफ दमदार प्रदर्शन की होगी।
आयरलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले दो टी-20 मुकाबले को भारत के लिए इंग्लैंड दौरे से पहले वार्मअप जैसा देखा जा रहा है। बुधवार को जब टीम इंडिया पहले मुकाबले में उतरेगी तो उलटफेर करने में माहिर मेजबान के खिलाफ दमदार प्रदर्शन की होगी। भारतीय टीम के आयरलैंड दौरे पर दो टी-20 मुकाबलों के दौरान चार भारतीय बल्लेबाजों पर सबकी नजरें रहेगी। इसमें कप्तान विराट कोहली उप-कप्तान रोहित शर्मा आईपीएल के स्टार लोकेश राहुल और सुरेश रैना के नाम शामिल है।
विराट कोहली
चोट के बाद वापसी कर रहे कप्तान कोहली को इंग्लैंड दौरे से पहले आयरलैंड में अपने आप परखने का बेहतर मौका देगा। कोहली ने इंडियन प्रीमियर लीग में 48 की औसत से 530 रन बनाए थे जिसमें 4 अर्धशतक शामिल थे।
रोहित शर्मा
टेस्ट टीम से बाहर किए गए रोहित शर्मा के लिए आयरलैंड का दौरा अहम साबित हो सकता है। टीम के गेंदबाज ज्यादा अनुभवी नहीं हैं लिहाजा रोहित के पास इंग्लैंड दौरे से पहले हाथ खोलने का अच्छा मौका होगा। पिछली दस टी-20 पारियों में रोहित दो अर्धशतक और एक शतक जड़ चुके हैं।
लोकेश राहुल
इंडियन प्रीमियर लीग में शानदार बल्लेबाजी करने वाले लोकेश राहुल का इरादा आयरलैंड के खिलाफ भी फॉर्म जारी रखने का होगा। राहुल ने आईपीएल में 6 अर्धशतक बनाते हुए 14 मैच में 659 रन बनाए थे। पिछले दस इंटरनेशनल टी-20 पर नजर डाले तो वह तीन बार पचास का आंकड़ा पार कर चुके हैं।
सुरेश रैना
दो साल बाद सुरेश रैना की वनडे टीम में वापसी हुई है। इंग्लैंड रवाना होने से पहले रैना आयरलैंड के खिलाफ दो मुकाबलों में बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे। रैना ने इस सीजन के आईपीएल में काफी अच्छी पारियां खेली थी। पिछले दस टी-20 इंटरनेशनल मुकाबलों में रैना ने छोटी मगर उपयोगी पारियां खेली हैं।
Also Read
- रोमांचक मुकाबले में जीता भारत, मगर कप्तान हार्दिक पांड्या हुए नाराज, बताई वजह
- IND VS NZ 2nd T20: रोमांचक मैच में आखिरी ओवर में जीता भारत, सीरीज में की बराबरी
- Ind vs Nz 2nd T20 Live: भारत vs न्यूजीलैंड, स्कोरकार्ड, लाइव अपडेट्स
- जो मिताली, हरमनप्रीत नहीं कर पाईं वो शेफाली ने कर दिखाया, महिला टीम ने जीता U19 वर्ल्ड कप
- भारतीय महिला टीम ने जीता अंडर-19 विश्व कप का खिताब, BCCI ने किया 05 करोड़ के इनाम का ऐलान
COMMENTS