×

इन चार भारतीय बल्लेबाजों पर रहेगी आयरलैंड टी-20 में नजर

बुधवार को जब टीम इंडिया पहले मुकाबले में उतरेगी तो उलटफेर करने में माहिर मेजबान के खिलाफ दमदार प्रदर्शन की होगी।

user-circle cricketcountry.com Written by Viplove Kumar
Last Updated on - June 26, 2018 2:38 PM IST

आयरलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले दो टी-20 मुकाबले को भारत के लिए इंग्लैंड दौरे से पहले वार्मअप जैसा देखा जा रहा है। बुधवार को जब टीम इंडिया पहले मुकाबले में उतरेगी तो उलटफेर करने में माहिर मेजबान के खिलाफ दमदार प्रदर्शन की होगी। भारतीय टीम के आयरलैंड दौरे पर दो टी-20 मुकाबलों के दौरान चार भारतीय बल्लेबाजों पर सबकी नजरें रहेगी। इसमें कप्तान विराट कोहली उप-कप्तान रोहित शर्मा आईपीएल के स्टार लोकेश राहुल और सुरेश रैना के नाम शामिल है।

विराट कोहली

चोट के बाद वापसी कर रहे कप्तान कोहली को इंग्लैंड दौरे से पहले आयरलैंड में अपने आप परखने का बेहतर मौका देगा। कोहली ने इंडियन प्रीमियर लीग में 48 की औसत से 530 रन बनाए थे जिसमें 4 अर्धशतक शामिल थे।

रोहित शर्मा

टेस्ट टीम से बाहर किए गए रोहित शर्मा के लिए आयरलैंड का दौरा अहम साबित हो सकता है। टीम के गेंदबाज ज्यादा अनुभवी नहीं हैं लिहाजा रोहित के पास इंग्लैंड दौरे से पहले हाथ खोलने का अच्छा मौका होगा। पिछली दस टी-20 पारियों में रोहित दो अर्धशतक और एक शतक जड़ चुके हैं।

लोकेश राहुल

इंडियन प्रीमियर लीग में शानदार बल्लेबाजी करने वाले लोकेश राहुल का इरादा आयरलैंड के खिलाफ भी फॉर्म जारी रखने का होगा। राहुल ने आईपीएल में 6 अर्धशतक बनाते हुए 14 मैच में 659 रन बनाए थे। पिछले दस इंटरनेशनल टी-20 पर नजर डाले तो वह तीन बार पचास का आंकड़ा पार कर चुके हैं।

सुरेश रैना

TRENDING NOW

दो साल बाद सुरेश रैना की वनडे टीम में वापसी हुई है। इंग्लैंड रवाना होने से पहले रैना आयरलैंड के खिलाफ दो मुकाबलों में बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे। रैना ने इस सीजन के आईपीएल में काफी अच्छी पारियां खेली थी। पिछले दस टी-20 इंटरनेशनल मुकाबलों में रैना ने छोटी मगर उपयोगी पारियां खेली हैं।