Advertisement

टेस्ट क्रिकेट के पांच सबसे तेज शतक

ब्रैंडन मैकुलम ने अपने अंतिम टेस्ट में टेस्ट क्रिकेट इतिहास का सबसे तेज शतक जमाया

टेस्ट क्रिकेट के पांच सबसे तेज शतक
Updated: February 20, 2016 11:10 AM IST | Edited By: Jay Jaiswal

एडम गिलक्रिस्ट टेस्ट में भी अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे © Getty Images एडम गिलक्रिस्ट टेस्ट में भी अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे © Getty Images

टी-20 और वनडे क्रिकेट के आने के बाद बल्लेबाजों की टेस्ट क्रिकेट खेलने की शैली में फर्क पड़ा है, बल्लेबाज पहले की तुलना में काफी आक्रामक खेल खेलने लगे हैं। वनडे में ए बी डीविलियर्स ने सिर्फ 31 गेंदो पर शतक जड़ा तो वीरेन्द्र सहवाग जैसे बल्लेबाज अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की शैली को क्रिकेट के हर फॉरमैट में खेलते थे। ए बी डीविलियर्स, ग्लेन मैक्सवेल, कोरी एंडरसन जैसे बल्लेबाजों टेस्ट क्रिकेट में भी अपना आक्रामक खेल जारी रखा है तो जाहिर सी बात है कि टेस्ट क्रिकेट में भी तेजी से रन बनेंगे। वनडे के सबसे तेज शतक की बात होते ही कई चेहरे आपकी जेहन में उभर आएंगे लेकिन टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड किसके पास है ये शायद बहुत कम फैंस को पता होगा। तो आइए हम आपको बताते है टेस्ट क्रिकेट में गेंदो के हिसाब से सबसे तेज शतक लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज कौन है।

5. जैक ग्रेगरी (ऑस्ट्रेलिया) : 67 गेंद

जैक ग्रेगरी (बाएं) और टेड मैकडोनाल्ड © Wikimedia Commons जैक ग्रेगरी (बाएं) और टेड मैकडोनाल्ड © Wikimedia Commons

क्रिकेट के शुरूआती दौर के ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर जैक ग्रेगरी सबसे तेज टेस्ट शतक बनाने वालों की इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। जैक ग्रेगरी एक बल्लेबाज से ज्यादा एक खतरनाक तेज गेंदबाज के रूप में ज्यादा मशहूर थे। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए उन्होने 2 शतक भी लगाए। जैक ने 1921 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहान्सबर्ग में सिर्फ 67 गेंदो में शतक जड़ा था। ये उस समय का सबसे तेज शतक था। इस पारी में जैक ग्रेगरी ने कुल 70 मिनट की बल्लेबाजी में सैकड़ा जड़ दिया था। समय के लिहाज से ये अभी भी सबसे तेज शतक है। जैक ग्रेगरी ने ऑस्ट्रेलिया के लिए कुल 24 टेस्ट मैच खेले जिनमें उन्होने 1146 रन बनाने के अलावा 85 विकेट भी चटकाए। 1928 में घुटने की चोट के कारण ग्रेगरी का क्रिकेट करियर खत्म हो गया। ग्रेगरी 1922 में ‘विजडन क्रिकेटर ऑफ ईयर’ भी रहे। ALSO READ : फोर्ब्स की टॉप टेन सितारों की लिस्ट में किन क्रिकेटरों ने बनाई जगह

4. एडम गिलक्रिस्ट(ऑस्ट्रेलिया): 57 गेंद

गिलक्रिस्ट ने इंग्लैंड के खिलाफ पर्थ टेस्ट में सिर्फ 57 गेंदों पर शतक जमाया था © Getty Images गिलक्रिस्ट ने इंग्लैंड के खिलाफ पर्थ टेस्ट में सिर्फ 57 गेंदों पर शतक जमाया था © Getty Images

टेस्ट मैच में सबसे तेज शतक बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे पायदान पर एक और ऑस्ट्रलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज है, जिसने अपनी बल्लेबाजी से विकेटकीपर बल्लेबाज की परिभाषा ही बदल दी। जी हां हम बात कर रहे हैं एडम गिलक्रिस्ट की जिन्होने टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज की अहमियत को एक अलग मुकाम दिया। अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए मशहूर गिलक्रिस्ट ने टेस्ट क्रिकेट भी इसी अंदाज से खेला। गिलक्रिस्ट जब विकेट के पीछे होते तो बल्लेबाज को छकाने वाली गेंदो को पकड़ते और जब वो विकेट के आगे होते थे तो गेंदबाज की लाइन और लेंथ पकड़कर गेंद को सीमा रेखा के बाहर पहुंचाते। गिलक्रिस्ट ने 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ पर्थ टेस्ट में सिर्फ 57 गेंदों पर शतक जमा दिया था। गिलक्रिस्ट ने ऑस्ट्रेलिया के लिए कुल 96 टेस्ट खेले जिसमें उन्होने 6796 रन बनाए। गिलक्रिस्ट ने टेस्ट मैचों में भी लगभग 82 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की जो बहुत से बल्लेबाजों के वनडे की स्ट्राइक रेट से ज्यादा है। ALSO READ : टेस्ट क्रिकेट मेें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली जोड़ियां

3. मिसबाह-उल-हक (पाकिस्तान) : 56 गेंद

मिसबाह ने 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अबू धाबी टेस्ट में 74 मिनट में 100 रन के आंकड़े को पा लिया था मिसबाह ने 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अबू धाबी टेस्ट में 74 मिनट में 100 रन के आंकड़े को पा लिया था

विदेशी बल्लेबाजों के दबदबे वाली इस लिस्ट में एक एशियाई बल्लेबाज ने जगह बनाई। पाकिस्तानी टेस्ट टीम के कप्तान मिसबाह-उल-हक के नाम टेस्ट क्रिकेट की सबसे तेज शतक की सूची में नंबर तीन पर है । मिसबाह ने 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अबू धाबी टेस्ट में सिर्फ 56 गेंदों में शतक जमाकर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी की बखिया उधेड़ दी। मिसबाह इस मैच में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड भले ना तोड़ सके लेकिन उन्होने टेस्ट क्रिकेट के सबसे तेज 50 रन का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। मिसबाह ने इस मैच में कुल 74 मिनट में 100 रन के आंकड़े को पा लिया था जो समय के लिहाज से भी दूसरा सबसे तेज शतक है। ALSO READ : क्रिकेट इतिहास के पांच सबसे तेज गेंदबाज

2. विवियन रिचर्ड्स (वेस्टइंडीज) : 56 गेंद

विवियन रिचर्ड्स ने उस दौर में टी-20 सरीखी बल्लेबाजी की थी विवियन रिचर्ड्स ने उस दौर में टी-20 सरीखी बल्लेबाजी की थी

क्रिकेट की दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज के रूप में मशहूर विवियन रिचर्ड्स के नाम टेस्ट क्रिकेट का दूसरा सबसे तेज शतक जमाने का रिकॉर्ड दर्ज है। सर विवियन रिचर्ड्स ने 1986 में इंग्लैंड के खिलाफ सेंट लूसिया में खेले गए टेस्ट मैच में सिर्फ 56 गेंद में शतक बनाने का कारनामा किया था। पाकिस्तानी बल्लेबाज मिसबाह ने उनके इस रिकॉर्ड की बराबरी की लेकिन वो भी इस रिकॉर्ड को तोड़ नहीं पाए। सर रिचर्ड्स के समय में टी-20 जैसा कोई कन्सेप्ट नहीं था लेकिन रिचर्ड्स ने उस समय टेस्ट मैचों में भी टी-20 सरीखी बल्लेबाजी कर विरोधी टीम के आक्रमण को ध्वस्त करने के लिए जाने जाते थे। सर विवियन रिचर्ड्स का नाम क्रिकेट जगत के सर्वकालीन महान बल्लेबाजों में एक है। ALSO READ :  वनडे क्रिकेट की सबसे सफल ओपनिंग जोड़ियां

1. ब्रैंडन मैकुलम(न्यूजीलैंड): 54 गेंद

मैकुलम ने ऑस्ट्रेलिया आक्रमण को तहस नहस करते हुए टेस्ट क्रिकेट का सबसे तेज शतक जमाया © Getty Images मैकुलम ने ऑस्ट्रेलिया आक्रमण को तहस नहस करते हुए टेस्ट क्रिकेट का सबसे तेज शतक जमाया © Getty Images

न्यूजीलैंड के कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक जमाने का रिकॉर्ड है। मैकुलम ने 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्राइस्टचर्च में खेले गए अपने अंतिम टेस्ट में ये रिकॉर्ड अपने नाम किया। मैकुलम ने इस टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए मात्र 54 गेंदों में शतक पूरा कर लिया। मैकुलम ने 2 गेंदों के अंतर से विवियन रिचर्ड्स के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए ये कीर्तिमान अपने नाम किया। मैकुलम ने इस टेस्ट में  79 गेंदों पर 145 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होने 21 चौके और 6 छक्के जमाएं। अपने अंतिम टेस्ट में मैकुलम ने एक और कीर्तिमान अपने नाम किया। मैकुलम अपनी इस पारी के दौरान टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी बने।

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

No live matches

Advertisement