×

Happy Birthday Kieron Pollard: कैरेबियाई बल्लेबाज की टॉप-5 धमाकेदार पारियां

विंडीज ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड का जन्म 12 मई 1987 को त्रिनिदाद में हुआ था

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Published on - May 12, 2020 6:08 PM IST

टी20 क्रिकेट में धमाल मचाने वाले वेस्टइंडीज खिलाड़ियों की सूची के टॉप-5 में शामिल कीरोन पोलार्ड आज अपना 33वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस कैरेबियाई ऑलराउंडर के जन्मदिन के मौके पर हम आपको उनके करियर की कुछ सर्वश्रेष्ठ पारियों के बारे में याद दिलाएंगे।

बतौर विंडीज कप्तान पहला अर्धशतक

वेस्टइंडीज के क्रिकेट बोर्ड और खिलाड़ियों के बीच के संघर्ष से पूरा क्रिकेट जगत वाकिफ है। हालांकि पिछले साल इस विवाद में खिलाड़ियों ने एक बड़ी जीत हासिल की जब पोलार्ड को वेस्टइंडीज की सीमित ओवर फॉर्मेट का कप्तान बनाया गया। कप्तान बनने के बाद पोलार्ड ने अपना पहला अर्धशतक भारत के खिलाफ मुंबई में लगाया। 11 दिसंबर को वानखेड़े में टीम इंडिया के दिए 241 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पोलार्ड ने मात्र 39 गेंदो पर पांच चौकों और 6 छक्कों की मदद से 68 रन जड़े। हालांकि विंडीज टीम ये मैच 67 रन हार गई थी लेकिन इस पारी के साथ पोलार्ड ने 2019 सीजन में 1,000 टी20 रन पूरे किए थे।

भारत के खिलाफ चेन्नई में जड़ा पहला वनडे शतक

पोलार्ड ने केवल टी20 में ही नहीं बल्कि वनडे फॉर्मेट में भी कई आतिशी पारियां खेली हैं। इन्हीं मे से एक पारी उन्होंने साल 2011 के भारत दौरे पर खेली। भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के पांचवें मैच में 268 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए विंडीज बल्लेबाजी क्रम लड़खड़ा गया। छह नंबर पर खेलने आए पोलार्ड ने 119 रनों की नाबाद पारी खेलकर ना केवल वनडे करियर का पहला शतक जड़ा, बल्कि अपनी टीम को भी जीत दिलाई।

मुंबई इंडियंस के लिए खेली 83 रनों की पारी

साल 2019 में अपना चौथा खिताब हासिल करने वाली मुंबई इंडियंस की जीत के पीछे पोलार्ड का बड़ा हाथ था। पोलार्ड ने पिछले सीजन में कई शानदार पारियां खेली थी लेकिन उनमें सबसे शानदार पारी थी- किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच में जड़ा अर्धशतक। टूर्नामेंट से 24वें मैच में पंजाब टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल और क्रिस गेल की शतकीय साझेदारी की मदद से मुंबई के सामने 198 का लक्ष्य रखा। जवाब में मुंबई टीम का शीर्ष क्रम पूरी फेल रहा और टीम ने 94 रन पर चार विकेट खो दिए। गौरतलब है कि इस मैच में टीम के कप्तान रोहित शर्मा नहीं खेल रहे थे, ऐसे में कप्तानी का जिम्मा पोलार्ड पर था, जिसे उन्होंने बखूबी निभाया। पोलार्ड ने 267.74 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 31 गेंदो पर तीन चौकों और दस छक्कों की मदद से 83 रनों की मैचविनिंग पारी खेली। जिसकी मदद से मुंबई ने 3 विकेट से ये मैच जीता था।

IPL 2013 फाइनल में खेली विजयी पारी

इंडियन प्रीमियर लीग 2013 सीजन का फाइनल टूर्नामेंट की दो सबसे सफल टीमों- मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स से बीच खेला गया था। इस मैच में जीत मुंबई टीम की हुई थी, जिसमें पोलार्ड की अर्धशतकीय पारी ने अहम योगदान दिया था। एक बार फिर शीर्ष क्रम के फ्लॉप होने पर कैरेबियाई बल्लेबाज ने बल्लेबाजी क्रम को संभाला और 32 गेंदो पर 60 रन की नाबाद पारी। पोलार्ड की इस पारी की बदौलत मुंबई टीम ने चेन्नई के सामने 149 रन का लक्ष्य रखा, जिसे चेन्नई टीम तय ओवर में हासिल नहीं कर सकी और 23 रन से मैच हार गई।

सैंट लूसिया स्टार्स के लिए पहला टी20 शतक

TRENDING NOW

17 अगस्त 2018 को कैरेबियन प्रीमियर लीग में पोलार्ड ने अपनी टी20 करियर का पहला शतक सैंट लूसिया स्टार्स के लिए खेलते हुए बनाया। बारबाडोस ट्राइडेंट्स के खिलाफ खेले मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पोलार्ड ने 54 गेंदो पर छह चौकों और 8 छक्कों की मदद से 104 रनों की पारी खेली। जिसकी मदद से स्टार्स ने 38 रनों से मैच जीता। मैच के बाद पोलार्ड ने कहा था कि ‘ये पारी मेरे लिए बेहद खास है क्योंकि ये मेरा एकलौता टी20 शतक है’