×

प्रिव्यू: फाइनल में पहुंचने के लिए पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच होगी आखिरी जंग

कार्डिफ में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल खेला जाएगा।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Updated on - June 14, 2017 10:39 AM IST

पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड © Getty Images
पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड © Getty Images

आज आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल मैच इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच कार्डिफ में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के पास फाइनल में जगह बनाने का ये आखिरी मौका है। हालांकि मेजबान टीम होने की वजह इंग्लैंड को जीत का दावेदार माना जा रहा है लेकिन उन्हें ये नहीं भूलना चाहिए कि पाकिस्तान वनडे की नंबर एक टीम साउथ अफ्रीका को भी हरा चुकी है। कार्डिफ के सोफिया गार्डन में आज एक रोमांचक मुकाबला होगा, पाकिस्तान श्रीलंका के खिलाफ अपना आखिरी मैच जीतकर यहां पहुंची है। वहीं इंग्लैंड अपने सभी लीग मैचों में जीत दर्ज कर चुकी है। देखना दिलचस्प होगा कि आज के मैच में इंग्लैंड अपना विजयी रथ जारी रखती है या पाकिस्तान टीम फाइनल की टिकट पक्की करती है।

फाइनल में पहुंचने के लिए तैयार है इंग्लैंड: चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबान इंग्लैंड टीम ने अब तक इस टूर्नामेंट में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। इंग्लैंड के पास ना केवल मजबूत बल्लेबाजी क्रम है बल्कि इस समय उनके सारे शीर्ष बल्लेबाज फॉर्म में हैं। जो रूट, ऑयन मॉर्गन, एलेक्स हेल्स, जॉस बटलर और जेसन रॉय जैसे बल्लेबाजों के सामने कोई भी लक्ष्य बड़ा नहीं है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले मैच शीर्ष तीन बल्लेबाजों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था लेकिन पूरे टूर्नामेंट की बात करें तो इंग्लैंड का बल्लेबाजी क्रम विश्वसनीय है। [ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाफ आसान नहीं है इंग्लैंड की राह! देखिए ये आंकड़े]

वहीं अगर गेंदबाजी की बात करें तो इंग्लैंड के पास मोइन अली, आदिल राशिद, लियाम प्लंकेट, मार्क वुड और जेक बॉल जैसे गेंदबाज हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में इंग्लैंड के गेंदबाजों ने कंगारू टीम के विश्व स्तरीय बल्लेबाजों की नाक में दम कर दिया था। साथ ही बेन स्टोक्स जैसा हरफनमौला खिलाड़ी भी इंग्लैंड टीम में मौजूद है। स्टोक्स वनडे और टी20 प्रारूप के लिए आदर्श खिलाड़ी हैं। वह गेंद और बल्ले दोनों से मैच पलटने का माद्दा रखते हैं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले मैच में शीर्ष क्रम के फेल होने के बाद स्टोक्स ने शानदार शतक जड़ अपनी टीम को जीत दिलाई थी।

पाकिस्तान टीम के लिए होगा करो या मरो का मुकाबला: पाकिस्तान टीम ने टूर्नामेंट की शुरुआत बड़ी हार के साथ की थी। पहले लीग मैच में पाक टीम को 124 रनों से हार का सामना करना पड़ा था लेकिन पाक टीम ने इससे हार नहीं मानी। कप्तान सरफराज अहमद के सफल नेतृत्व में पाक टीम ने साउथ अफ्रीका और श्रीलंका को हराकर टूर्नामेंट में अपना सफर जारी रखा। पाक टीम में बाबर आजम, अजहर अली और शोएब मलिक जैसे शानदार बल्लेबाज हैं, वहीं श्रीलंका के खिलाफ पिछले मैच में कप्तान सरफराज ने भी सभी को अपनी शानदार बल्लेबाजी का परिचय दिया। [ये भी पढ़ें: 29 मिलियन पाउंड में बिकी विराट कोहली की पेंटिंग]

पाक टीम के पास मजबूत बल्लेबाजी क्रम के साथ साथ धातक गेंदबाज भी हैं। हमने पिछले मैच में जुनैद खान, मोहम्मद आमिर और हसन अली की गेंदबाजी के सामने श्रीलंका टीम को ताश के पत्तों की तरह बिखरते देखा है। श्रीलंका के खिलाफ मैच में पाक टीम को फहीम अशरफ के रूप में एक और शानदार गेंदबाज मिला। अशरफ को इस मैच में शादाब खान की जगह टीम में लिया गया था। उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन कर टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है। पाकिस्तान टीम के पास मोहम्मद हफीज के रूप में एक हरफनमौला खिलाड़ी है। इंग्लैंड टीम ऐसे में पाकिस्तान को कमजोर समझने की गलती नहीं करेगी।6

पिछले मुकाबले: पाकिस्तान और इंग्लैंड आज चैंपियंस ट्रॉफी में पहली बार एक दूसरे से भिड़ेंगे लेकि द्विपक्षीय सीरीज और दूसरे आईसीसी मुकाबलों में इन टीमो का सामना कई बार हो चुका है। अगर पिछले दो सालों की बात करें तो इन दोनों टीमों के बीच कुल 9 मैच खेले गए हैं। जिसमें से 7 मैच इंग्लैंड ने जीते हैं जबकि पाकिस्तान केवल 2 मैचों में जीत हासिल कर पाया है। वहीं आईसीसी मुकाबलों में भी इंग्लैंड का पलड़ा भारी है। पाकिस्तान ने आईसीसी के मंच पर कुल 11 बार इंग्लैंड का सामना किया हैं जिसमें से केवल 4 बार पाकिस्तान को जीत मिली है। ऐसे में पाकिस्तान को ये मैच जीतने के लिए पूरा जोर लगाना होगा। [ये भी पढ़ें: पाकिस्तान की जीत के पीछे हैं ‘पीके’ का हाथ!]

पाकिस्तान टीम की संभावित अंतिम एकादश: पाकिस्तान अपना पिछला मैच जीत कर आई है इसलिए मुमकिन है कि कप्तान सरफराज अहमद टीम में खास बदलाव नहीं करेंगे। पाकिस्तान के संभावित 11 खिलाड़ी इस प्रकार हो सकते हैं

पाकिस्तान टीम: अजहर अली, फखर जमन, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, सरफराज अहमद(कप्तान और विकेटकीपर), इमाद वासिम, फहीम अशरफ, मोहम्मद आमिर, हसन अली, जुनैद खान।

इंग्लैंड टीम की संभावित अंतिम एकादश: इंग्लैंड ने अब तक इस टूर्नामेंट में खेले तीनों मैचों में अपनी टीम में ज्यादा बदलाव नहीं किए हैं। सेमीफाइनल मुकाबले में वह अपने विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ उतरेंगे। हालांकि उम्मीद है कि जेसन रॉय की जगह जॉनी बियरस्टो को टीम में जगह दी जा सकती है।

TRENDING NOW

इंग्लैंड टीम: एलेक्स हेल्स, जॉनी बियरस्टो, जो रूट, ऑयन मॉर्गन(कप्तान), बेन स्टोक्स, जॉस बटलर (विकेटकीपर), मोइन अली, आदिल राशिद, लियाम प्लंकेट, मार्क वुड, जेक बॉल।