×

CWC 19: विश्‍व चैंपियन इंग्‍लैंड ने तोड़ डाले अपने ही ये 10 रिकॉर्ड

इंग्‍लैंड ने रविवार को फाइनल में न्‍यूजीलैंड को सुपर ओवर में हराकर पहली बार वर्ल्‍ड चैंपियन बनने का रुतबा हासिल किया

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Updated on - July 17, 2019 6:42 PM IST

इंग्‍लैंड की क्रिकेट टीम 44 साल के विश्‍व कप इतिहास में पहली बार चैंपियन बनी है। इस दौरान उसने 114 खिलाड़ी आजमाएं और कुल 83 मुकाबले खेले। इंग्लिश टीम ने चार बार फाइनल में जगह बनाई है। इसके अलावा एक टाई, वनडे में पहली बार सुपर ओवर और सुपर ओवर में पहली बार टाई भी शामिल है।

इयोन मोर्गन की कप्‍तानी वाली इंग्लिश टीम ने विश्‍व विजेता बनने के लिए इस टूर्नामेंट में अपने लंबे समय से चले आ रहे लगभग सभी रिकॉर्ड को ध्‍वस्‍त कर दिया। आइए जानते हैं उनके बारे में:-

रूट ने ग्राहम गूच को पीछे छोड़ा

Joe Root @twiiterworld cup

वर्तमान में टेस्‍ट टीम की कप्‍तानी कर रहे जो रूट ने आईसीसी विश्‍व कप 2019 में कुल रन बनाए जो किसी एक विश्‍व कप में इंग्‍लैंड की ओर से किसी बल्‍लेबाज का सर्वाधिक है।

इससे पहले ये रिकॉर्ड गूच के नाम था जिन्‍होंने 1987 के वर्ल्‍ड कप में 471 रन बनाए थे।

आर्चर ने तोड़ा बॉथम का रिकॉर्ड

अपना पहला वर्ल्‍ड कप खेलने उतरे युवा तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने कुल 20 विकेट अपने नाम किए जो इंग्‍लैंड की ओर से किसी एक वर्ल्‍ड कप में नया रिकॉर्ड है। इससे पहले ये रिकॉर्ड इयान बॉथम के नाम था जिन्‍होंने 1992 में कुल 16 विकेट अपने नाम किए थे।

इंग्‍लैंड की ओर से सर्वाधिक शतक इस वर्ल्‍ड में बने

इंग्‍लैंड के बल्‍लेबाजों ने अपनी मेजबानी में 12वें वर्ल्‍ड कप में कुल 7 शतक लगाए। इससे पहले 1975, 1983, 2007 और 2015 में 2-2 शतक लगाए थे।

सिक्‍सर का रिकॉर्ड तोड़ा

इंग्‍लैंड की ओर से इस वर्ल्‍ड कप में 76 छक्‍के देखने को मिले जो किसी एक वर्ल्‍ड कप में किसी भी टीम की ओर से सर्वाधिक है। इसका पिछला रिकॉर्ड 22 छक्‍के थे जो उसने 2007 में लगाए थे।

मोर्गन ने जड़े सर्वाधिक 22 छक्‍के

Eoin Morgan @AFP

कप्‍तान मोर्गन ने हाल में संपन्‍न वर्ल्‍ड कप में सबसे अधिक 22 छक्‍के लगाए जो इंग्‍लैंड की ओर से किसी बल्‍लेबाज का पिछले 11 एडिशन में सर्वाधिक है।

अफगानिस्‍तान के खिलाफ बनाया ये रिकॉर्ड

इंग्‍लैंड ने अफगानिस्‍तान के खिलाफ मुकाबले में कुल 26 छक्‍के लगाए थे जो वनडे में किसी टीम की ओर से सबसे अधिक है।

11 बार 100 से अधिक की साझेदारी कर हासिल की ये उपलब्धि

इस वर्ल्‍ड कप में इंग्‍लैंड की ओर से कुल 11 बार 100 से अधिक रन की साझेदारी देखने को मिली। ये एक वर्ल्‍ड कप में किसी टीम की ओर से सर्वाधिक है। इंग्‍लैंड का इससे पहले का रिकॉर्ड चार था जो उसने 2011 वर्ल्‍ड कप में बनाए थे।

6 बार 300 से अधिक का स्‍कोर बनाया

इंग्‍लैंड ने इस विश्‍व कप में 6 बार 300 या इससे अधिक का कुल स्‍कोर बनाया जो किसी टीम का वर्ल्‍ड कप में रिकॉर्ड है। इससे पहले ऑस्‍ट्रेलिया ने 2007 में 5 बार 300 या इससे अधिक का स्‍कोर बनाया था।

सर्वाधिक कैच लपकने का रिकॉर्ड बनाया

TRENDING NOW

इंग्‍लैंड ने इस वर्ल्‍ड कप में सबसे अधिक कैच लपकने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। बतौर फील्‍डर रूट ने कुल 13 कैच लपके। इससे पहले ये रिकॉर्ड ऑस्‍ट्रेलिया के दिग्‍गज कप्‍तान रिकी पोंटिंग के नाम था जिन्‍होंने 2003 वर्ल्‍ड कप में 11 कैच पकड़ने में सफलता पाई थी।