×

इमाम वर्ल्‍ड कप में शतक जड़ने वाले पाकिस्‍तान के सबसे युवा बल्‍लेबाज बने

43वें लीग मुकाबले मेंइमाम ने बांग्‍लादेश के खिलाफ 100 गेंदों पर 100 रन की पारी खेली

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Updated on - July 5, 2019 9:01 PM IST

भले ही पाकिस्‍तान की टीम मौजूदा वर्ल्‍ड कप के सेमीफाइनल का सफर तय करने में असफल रही हो बावजूद इसके युवा सलामी बल्‍लेबाज इमाम उल हक ने अंतिम लीग मैच में शतक लगाकर इसे यादगार बना दिया है।

पढ़ें: बाबर आजम ने मियांदाद का 27 साल पुराना World Cup रिकॉर्ड तोड़ा

इमाम ने शुक्रवार को लॉर्डस के ऐतिहासिक मैदान पर बांग्‍लादेश के खिलाफ 43वें लीग मैच में 100 गेंदों पर 100 रन की पारी खेली। उन्‍होंने इस दौरान 7 चौके लगाए। इसके साथ ही इमाम वर्ल्‍ड कप में शतक लगाने वाले पाकिस्‍तान के सबसे युवा बल्‍लेबाज बन गए।

बाएं हाथ के इस प्रतिभावान ओपनर ने यह शतक 23 साल 205 दिन की उम्र में लगाया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड सलीम मलिक के नाम था, जिन्होंने 24 साल की उम्र में शतकीय पारी खेली थी।

सईद अनवर, रमीज राजा और जावेद मियांदाद के क्‍लब में हुए शामिल

इमाम वर्ल्‍ड कप में शतक लगाने वाले पाकिस्‍तान के 11वें बल्‍लेबाज बन गए हैं। इससे पहले पाक की ओर से पूर्व सलामी बल्‍लेबाज सईद अनवर, रमीज राजा, आमिर सोहेल और पूर्व कप्‍तान जावेद मियांदाद जैसे खिलाड़ी वर्ल्‍ड कप में ये उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।

मौजूदा वर्ल्‍ड कप में शतक लगाने वाले दूसरे पाकिस्‍तानी बने

इस विश्‍व कप में पाकिस्‍तान की ओर से ये दूसरा शतक है। इससे पहले बाबर आजम ने शतक लगाया है। मौजूदा वर्ल्‍ड कप के 9 मैचों में इमाम ने 38.12 की औसत से कुल 305 रन बनाए जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है। मौजूदा वर्ल्‍ड कप में पाकिस्‍तान की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्‍लेबाजों की लिस्‍ट में बाबर आजम (474) के बाद इमाम दूसरे नंबर पर रहे।

दुर्भाग्‍यशाली तरीके से हुए आउट

बेहतरीन लय में दिख रहे इमाम शतक लगाने के बाद दुर्भाग्यशाली तरीके से आउट हुए। बांग्‍लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान की गेंद को बैकफुट पर खेलने गए इमाम अपना संतुलन गंवा बैठे जिससे उनका पैर विकेट से टकरा गया। इसके बाद इमाम हिट विकेट आउट हो गए।

पढ़ें: मुस्‍ताफिजुर बने BAN के सबसे तेज तर्रार गेंदबाज, ब्रेट ली-बोल्‍ट को भी पछाड़ा

TRENDING NOW

लॉर्डस में वर्ल्‍ड कप में हिट विकेट आउट होने वाले इमाम विश्‍व के दूसरे बल्‍लेबाज बन गए हैं। इससे पहले 1975 के वर्ल्‍ड कप में वेस्‍टइंडीज के बल्‍लेबाज रॉय फ्रेडरिक्‍स ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ हिट विकेट हुए थे।