वर्ल्ड कप में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने मलिंगा
इंग्लैंड के खिलाफ विश्व कप के 27वें मैच में लसिथ मलिंगा ने 4 विकेट अपने नाम किए
अपने अजीबो-गरीब एक्शन और सटीक यॉर्कर के लिए विख्यात श्रीलंका के अनुभवी तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा अपने अंतिम वर्ल्ड कप को यादगार बनाने में जुटे हैं। 35 वर्षीय दाएं हाथ के इस अनुभवी पेसर के नाम इंग्लैंड के खिलाफ मैच में कई रिकॉर्ड भी जुड़ गए।
पढ़ें: बेन स्टोक्स पर भारी पड़े मलिंगा, 20 रन से जीता श्रीलंका
12वें क्रिकेट वर्ल्ड कप के 27वें मैच में मलिंगा ने अपने 10 ओवर के स्पैल में 43 रन खर्च कर कुल 4 विकेट झटके। इसके साथ ही मलिंगा ने वर्ल्ड कप में अपने विकेटों का अर्धशतक भी पूरा कर लिया।
मलिंगा आईसीसी के इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में सबसे अधिक विकेट झटकने के मामले में चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं जबकि श्रीलंका की ओर से मुथैया मुरलीधरन के बाद 50 या इससे अधिक विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं।
मलिंगा के नाम अब वर्ल्ड कप के 26 मैच में 51 विकेट दर्ज हो गए हैं। उन्होंने इस दौरान हमवतन पूर्व तेज गेंदबाज चामिंडा वास के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा जिन्होंने 31 मैचों में 49 विकेट झटके थे।
रूट को बनाया अपना 50वां शिकार
कुछ महीने पहले इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने का मन बना चुके मलिंगा ने वर्ल्ड कप में अपना 50वां शिकार इंग्लैंड के टेस्ट टीम के कप्तान जो रूट को बनाया। उन्होंने रूट को विकेटकीपर कुसल परेरा के हाथों लपकवाया।
वर्ल्ड कप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले शीर्ष 5 गेंदबाज
गेंदबाज | विकेट |
ग्लेन मैक्ग्रा | 71 |
मुथैया मुरलीधरन | 68 |
वसीम अकरम | 55 |
लसिथ मलिंगा | 51 |
चामिंडा वास | 49 |
इस मामले में मलिंगा हैं सबसे ऊपर
श्रीलंकाई टीम के पूर्व कप्तान मलिंगा सबसे कम (26) मैच खेलकर वर्ल्ड कप में 50 विकेट हासिल करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज मैक्ग्रा और श्रीलंका के करिश्माई स्पिनर मुथैया मुरलीधरन को इस आंकड़े तक पहुंचने के लिए 30-30 मैचों का सहारा लेना पड़ा था जबकि अकरम ने 34 मैचों में 50 विकेट लिए थे।
वनडे में सर्वाधिक विकेट झटकने के मामले में 10वें नंबर पर हैं मलिंगा
वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट झटकने के मामले में मलिंगा टॉप10 में शामिल हैं। उन्होंने 222 वनडे में 330 विकेट लिए हैं। इस लिस्ट में मलिंगा के हमवतन मुरलीधरन (534) पहले, अकरम (502) दूसरे, वकार यूनिस (416) तीसरे, वास (400) चौथे और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी (395) पांचवें स्थान पर हैं।
पढ़ें: IND-AFG मैच में विराट के पास सचिन-लारा का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर शॉन पॉलक (393) छठे, मैक्ग्रा (381)सातवें, ब्रेट ली (380)आठवें और भारतीय दिग्गज अनिल कुंबले (337)नौंवे स्थान पर हैं। इसके बाद मलिंगा का नंबर आता है।
आईपीएल 2019 में 16 विकेट चटकाए थे
वैसे मलिंगा ने अपने शानदार फॉर्म में होने के संकेत इस वर्ष इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें एडिशन में दे दिए थे। उन्होंने 12 मैचों में कुल 16 विकेट चटकाए थे। उन्होंने खिताबी मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ अंतिम ओवर में अपनी बेहतरीन गेंदबाजी का नमूना पेश कर मुंबई इंडियंस को रिकॉर्ड चौथी बार खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।