×

शाहिद आफरीदी ने अपने सही उम्र का किया खुलासा

बोले- अधिकारियों ने मेरी उम्र गलत लिखी

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - May 2, 2019 10:19 PM IST

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान शाहिद आफरीदी ने अंतत: अपनी उम्र को लेकर बना रहस्य खत्म करते हुए खुलासा किया है कि उनका जन्म 1975 में हुआ था ना कि आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार 1980 में।

पढ़ें: इंग्‍लैंड के खिलाफ T20 और शुरुआती 2 ODI नहीं खेल पाएंगे हफीज

आफरीदी की आत्मकथा में इस खुलासे का मतलब है कि 1996 में नैरोबी में जब उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ रिकॉर्ड 37 गेंद में शतक जड़ा था तो वह 16 साल के नहीं थे।

आफरीदी ने अपनी आत्मकथा ‘गेम चेंजर’ में लिखा, ‘मैं सिर्फ 19 साल का था, 16 साल का नहीं जैसा कि उन्होंने दावा किया। मेरा जन्म 1975 में हुआ। इसलिए हां, अधिकारियों ने मेरी उम्र गलत लिखी।’

आफरीदी का 19 साल का होने का दावा भ्रम पैदा करने वाला है क्योंकि अगर वह 1975 में पैदा हुए तो उनकी उम्र रिकॉर्ड शतक के दौरान 21 साल होनी चाहिए। उन्होंने 27 टेस्ट, 398 वनडे और 99 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले।

पढ़ें: खलील की शानदार गेंदबाजी, हैदराबाद ने मुंबई ने 162 रन पर रोका

वर्ल्‍ड टी-20 2016 के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले इस पूर्व कप्तान ने अपनी किताब में पूर्व दिग्गज गेंदबाजी वकार यूनिस को भी निशाना बनाया। यूनिस 2016 में भारत में हुए वर्ल्‍ड टी-20 के दौरान टीम के कोच थे।

TRENDING NOW

उन्होंने लिखा, ‘दुर्भाग्य से वह अतीत को नहीं भुला पाया। वकार और मेरा इतिहास रहा है, इसकी शुरुआत कप्तानी को लेकर वसीम के साथ उसके मतभेद को लेकर हुई। वह औसत दर्जे का कप्तान था लेकिन बदतर कोच। वह हमेशा कप्तान यानी मुझे बताने का प्रयास करता था कि क्या करना है। यह स्वाभाविक भिड़ंत थी और ऐसा होना ही था।’