×

वर्ल्‍ड कप में हैट्रिक लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बने शमी

भारत ने अफगानिस्‍तान को 11 रन से हराकर मौजूदा वर्ल्‍ड कप में अपनी चौथी जीत दर्ज की

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - June 23, 2019 12:45 AM IST

अफगानिस्तान के खिलाफ विश्व कप के मैच में हैट्रिक लगाकर भारत को 11 रन से जीत दिलाने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी क्रिकेट के महासमर में यह कारनामा करने वाले भारत के दूसरे और दुनिया के 9वें गेंदबाज बन गए।

पढ़ें: शमी की हैट्रिक, भारत ने जीता मैच अफगानिस्‍तान ने जीता दिल

शमी ने ऐसे पूरी की हैट्रिक

अफगानिस्‍तान को अंतिम ओवर में जीत के लिए 16 रन की दरकार थी। शमी की पहली गेंद पर नबी ने चौका जड़ दिया। दूसरी गेंद पर कोई रन नहीं बना। तीसरी गेंद यॉर्कर थी जिसपर नबी गच्‍चा खा गए और पांड्या को कैच थमा बैठे। चौथी गेंद पर शमी ने आफताब आलम को बोल्‍ड किया जबकि पांचवीं गेंद पर मुजीब उर रहमान को बोल्‍ड कर अपनी हैट्रिक पूरी की। शमी इसी के साथ इस विश्व कप में हैट्रिक लगाने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। यह उनके अंतर्राष्ट्रीय करियर की भी पहली हैट्रिक है।

पढ़ें:  सरफराज बोले- हम विश्व कप में पहली बार भारत से नहीं हारे

TRENDING NOW

शमी हमवतन चेतन शर्मा के बाद भारत के दूसरे गेंदबाज बने। इससे पहले विश्व कप में जिन गेंदबाजों ने हैट्रिक लगाई है उनमें चेतन शर्मा (1987), सकलेन मुश्ताक (1999), चमिंडा वास (2003), ब्रेट ली (2003), लसिथ मलिंगा (2007), केमार रोच (2011), लसिथ मलिंगा (2011), स्टीव फिन (2015) और जेपी डुमिनी (2015) शामिल हैं।