×

विश्व कप 2019 के लिए पूरी तरह से तैयार हैं मोहम्मद शमी

भारतीय तेज गेंदबाज का कहना है कि मौजूदा समय में टीम इंडिया में फिटनेस का चलन बिल्कुल बदल गया है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - February 25, 2019 4:15 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए वनडे में 100 से भी ज्यादा विकेट ले चुके मोहम्मद शमी ने अक्टूबर 2018 के बाद ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड दौरे पर सीमित ओवर फॉर्मेट में शानदार वापसी की। शमी ने सात वनडे मैचों में कुल 14 विकेट लेकर अपनी नई फॉर्म से सभी को प्रभावित किया। और अब उनकी नजर इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप पर है।

ये भी पढ़ें: स्‍मृति, झूलन के शानदार प्रदर्शन से भारत ने सीरीज पर किया कब्‍जा

हाल ही में इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में शमी ने कहा, “मैं शुक्रगुजार हूं कि मैं पिछले सात-आठ महीनों से फिट हूं। मैं लगातार अपनी लाइन और लेंथ पर ध्यान देते रहना चाहता हूं। मैंने यही किया और इसका नतीजा सभी के सामने है। मैं विश्व कप के लिए पूरी तरह तैयार हूं। जैसा कि आप देख सकते हैं, मैंने वजन कम किया है। मैं अपनी फिटनेस को सुधारने और अपने खेल पर ध्यान देने की कोशिश कर रहां हूं। मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहता हूं।”

विश्व कप के बारे में बात करते हुए शमी ने कहा, “मुझे लगता है कि हम इंग्लैंड में रोमांचक मुकाबले देखेंगे। विकेट अच्छे होंगे, परिस्थितियां बेहतरीन होंगी। न केवल गेंद को बाउंड्री के बाहर मारा जाएगा, बल्कि गेंदबाजों के लिए भी मदद मिलेगी। इसलिए ये 50-50 का मुकाबला होगा। योजना को लागू करना अहम होगा, कोई गेंदबाज अपनी लाइन और लेंथ पर कितना ध्यान दे सकता है ये अहम होगा।”

ये भी पढ़ें: आखिरी ओवर में हार के बाद जसप्रीत बुमराह ने किया उमेश यादव का बचाव

शमी अपने कमबैक कमबैक का श्रेय टीम इंडिया के नए फिटनेस-क्रेजी माहौल को देते हैं, जिसकी शुरुआत कप्तान विराट कोहली ने की। इस बारे में शमी ने कहा, “मेरे कमबैक का सबसे बड़ा फैक्टर टीम इंडिया का नया फिटनेस को लेकर जागरूक माहौल है। इसका मुझ पर बड़ा प्रभाव पड़ा, मैंने इसका आनंद भी लिया। टीम में जो फिटनेस कल्चर है वो शानदार है। पिछले चार-पांच सालों में हमने इसे पूरी तरह बदला है।”

ये भी पढ़ें: मौके का फायदा उठाता रहा तो विश्व कप टीम में जगह मिल सकती है: मैक्सवेल

विराट की कप्तानी के बारे में बात करते हुए शमी ने कहा, “विराट के बारे में सबसे अच्छी बात ये है कि खिलाड़ी उनके साथ किसी भी मुद्दे पर चर्चा करने में सहज महसूस करते हैं। एक कप्तान को ये पता होना चाहिए कि हर खिलाड़ी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कैसे निकाला जाए और विराट इसमें माहिर हैं। एक कप्तान के रूप में उनके बारे में सबसे अच्छी बात ये है कि हम सभी उनके साथ खुलकर रहते हैं, बिंदास रहते हैं और उनके साथ कुछ भी बात करते हैं। उसने हमें जो खुला समर्थन दिया है उससे हम सब कुछ हासिल करने में सक्षम हैं।”

टीम इंडिया के पास फुल-पैकेज

भारत को इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप की फेवरेट टीमों में से एक माना जा रहा है, शमी का भी यही कहना हैं। भारतीय तेज गेंदबाज ने कहा कि टीम इंडिया के पास अच्छे बल्लेबाजों तो हैं ही लेकिन साथ ही घातक पेसर्स और शानदार स्पिनर्स का पूरा पैकेज भी है।

ये भी पढ़ें: सुरेश रैना बने टी20 में 8 हजार रन बनाने वाले पहले भारतीय

TRENDING NOW

शमी ने कहा, “आपको एक पैकेज की जरूरत है और हमारे पास एक पूरा पैकेज है। चाहे वो पेसर हो, स्पिनर हो या पार्ट-टाइमर भी हो, हर कोई योगदान देने में माहिर है। केदार (जाधव) की भूमिका भी हम सभी के बीच शानदार है। हमारे पास गति, स्विंग, वैरिएशंस सभी गुण हैं जो आप तीन फॉर्मेट में सोच सकते हैं। यही कारण है कि इस समय हमारा गेंदबाजी अटैक दुनिया में सबसे अच्छा है।”