×

टी20 विश्व कप में सौम्या सरकार का अद्भुत व अविश्वसनीय कैच (देखे वीडियो )

इस टी20 विश्व कप में खिलाड़ियों का मनोबल काफी ऊंचाई पर है। गेंदबाजों का साथ फील्डर भी बेहतरीन फील्डिंग करके दे रहे हैं

user-circle cricketcountry.com Written by Vivek Kumar
Last Updated on - March 17, 2016 2:39 PM IST

सौम्या सरकार © Getty Images
सौम्या सरकार © Getty Images

क्रिकेट के महाकुंभ टी20 विश्व कप की शुरुआत हो चुकी है। सभी टीमें अपना शानदार प्रदर्शन करने में लगी हुई है। खिलाड़ी भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे है कोई बल्ले के साथ कमाल दिखा रहा है तो कोई अपने धारदार गेंदबाजी के दम अपनी टीम को जीत दिलाने की पूरी कोशिश कर रहा है। ये खिलाड़ी अपनी टीम के लिए जी जान लगा रहे है और बेहतरीन फील्डिंग का प्रदर्शन कर रहे है ताकि 2016 टी20 विश्व कप अपने नाम कर सके। इस टी20 विश्व कप में खिलाड़ियों का मनोबल काफी ऊंचाई पर है। गेंदबाजों व बल्लेबाजों  के साथ ही साथ फील्डर भी बेहतरीन फील्डिंग कर रहे है। ये भी पढ़ें: टी20 विश्व कप, भारत बनाम न्यूजीलैंड के मैच में ये रहे टीम इंडिया के हार के पांच बड़े कारण

नामुमकिन से लगने वाले कैच को भी ये मुमकिन बना दे रहे है। जी हां टी20 विश्व कप में बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच में बांग्लादेशी खिलाड़ी सौम्या सरकार ने बुधवार को खेले गए मैच में अब तक का अद्भुत व अविश्वसनीय कैच पकड़ करके ये साबित कर दिया है कि उनकी टीम इस विश्व कप में अपना सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करेगी।

 

सौम्या सरकार ने पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच में मोहम्मद हाफिज का अविश्वसनीय कैच पकड़ा। हफीज ने 17 वें ओवर में अराफात सनी की गेंदपर मिडविकेट में काफी लम्बा शॉट लगाया जो कि लग रहा था कि छक्का हो जाएगा लेकिन तभी सौम्या सरकार दौड़ते हुए आकर हवा में उछल कर कैच को पकड़ा लेकिन सौम्या को लगा कि वो कैच लेते हुए सीमारेखा से बाहर हो जायेगे इसलिए उन्होंने गेंद को हवा में उछाल दिया।

TRENDING NOW

इसके बाद वो पहले सीमारेखा के बाहर गए और तुरंत सीमारेखा के अन्दर आते हुए कैच को लपक लिया। इस अविश्वसनीय कैच को जिसने भी देखा वो दंग रहा गया। इस बार 2016 के टी20 विश्व कप का अब तक का ये सबसे अद्भुत व अविश्वसनीय कैच रहा जिसे सौम्या सरकार ने लिया।