×

चिन्नास्वामी स्टेडियम में रिकॉर्ड सुधारना चाहेगी टीम इंडिया

टीम इंडिया ने इस मैदान पर अब तक कुल चार टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Published on - September 21, 2019 8:10 PM IST

भारत को रविवार को बैंगलुरू स्थित एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरा और अंतिम टी-20 मैच खेलना है। इस मैदान पर मेजबान टीम का अब तक का रिकॉर्ड 50-50 का रहा है।

पढ़ें: SCA के अध्यक्ष चुने गए जयदेव शाह, हिमांशु शाह बने सचिव

भारत ने इस मैदान पर अब तक कुल चार टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें उसे दो में जीत और दो में हार मिली है। मेजबान भारतीय टीम ने इस मैदान पर 23 मार्च, 2016 को बांग्लादेश को रोमांचक मुकाबले में एक रन से और एक फरवरी, 2017 को इंग्लैंड को 75 रनों से हराया था।

भारत को हालांकि इस मैदान पर पाकिस्तान से 25 दिसंबर, 2012 को पांच विकेट से और 27 फरवरी, 2019 को ऑस्ट्रेलिया से सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

पढ़ें: टीम में युवा खिलाड़ी जरूर हैं लेकिन हम दबकर नहीं खेलने वाले : डुसेन

इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया का शत-प्रतिशत का रिकॉर्ड रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने यहां कुल दो मैच खेलें हैं और दोनों में उसे जीत मिली है। टीम ने 21 मार्च, 2016 को बांग्लादेश को तीन विकेट से और 27 फरवरी, 2019 को भारत को सात विकेट से हराया था।

TRENDING NOW

ऑस्ट्रेलिया, भारत और पाकिस्तान के अलावा वेस्टइंडीज की टीम भी यहां एक मैच खेली है, जिसमें उसने 20 मार्च, 2016 को श्रीलंका को सात विकेट से शिकस्त दी थी।