×

न्यूजीलैंड में टीम इंडिया को मिली ऐतिहासिक सीरीज जीत

न्यूजीलैंड में भारत की यह दूसरी और मैच के अंतर से सबसे बड़ी वनडे सीरीज जीत है।

user-circle cricketcountry.com Written by Viplove Kumar
Last Published on - February 3, 2019 3:16 PM IST

भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई पांच मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में 35 रन से जीत हासिल की है। इस जीत के साथ ही सीरीज पर टीम इंडिया ने 4-1 से कब्जा जमाया। यह न्यूजीलैंड में भारत की महज दूसरी और मैच के अंतर से सबसे बड़ी सीरीज जीत है।

भारतीय टीम ने वेलिंग्टन में खेले गए मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। महज 18 रन पर चार विकेट खोने के बाद अंबाती रायडू, विजय शंकर और हार्दिक पांड्या की पारी ने टीम को 252 रन के स्कोर तक पहुंचाया। लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम महज 217 रन पर सिमट गई।

न्यूजीलैंड में भारत को मिली दूसरी सीरीज जीत

भारत ने अब तक न्यूजीलैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड में कुल सात वनडे मैचों की सीरीज खेल चुके हैं। इसमें से सिर्फ साल 2009 में भारतीय टीम को महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीत हासिल करने में कामयाबी मिली थी। विराट कोहली की कप्तानी में खेलने पहुंची टीम इंडिया ने लगातार तीन शुरुआती मुकाबले जीतकर सीरीज में जीत हासिल कर ली थी। आखिरी दो मैच में रोहित शर्मा को कप्तानी का जिम्मा मिला। चौथा मैच भारत हार गया लेकिन आखिरी मुकाबले में भारतीय ने वापसी करते हुए जीत हासिल की।

न्यूजीलैंड में सबसे बड़ी सीरीज जीत

टीम इंडिया को न्यूजीलैंड में अब तक की सबसे बड़ी सीरीज जीत हासिल हुई है। साल 2013-14 में न्यूजीलैंड दौरे पर वनडे सीरीज के दौरान भारतीय टीम के 0-4 की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। मौजूदा टीम ने 4-1 से सीरीज पर कब्जा जमाकर हार का बदला चुकता किया। इससे पहले भारत को न्यूजीलैंड में सिर्फ एक मात्र सीरीज जीत मिली थी। भारत ने 3-1 से सीरीज अपने नाम किया था।

न्यूजीलैंड में वनडे सीरीज के नतीजे

TRENDING NOW

साल 1975 में न्यूजीलैंड ने भारत को 2-0 से हराया था जबकि 1981 में भी नतीजा यही रहा था। 1993-94 में चार मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर रही थी तो 1998-99 में भी सीरीज 2-2 से बराबर रही थी। 2002 में न्यूजीलैंड ने 7 मैचों की सीरीज में 5-2 से जीत हासिल की थी तो पिछली बार 4-0 से सीरीज जीतने में कामयाबी मिली थी।