×

आईपीएल 2018: जानिए दस साल के इस सफर का हर रिकॉर्ड

आईपीएल-10 का आगाज 5 अप्रैल से होने जा रहा है

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - April 2, 2018 6:32 PM IST

आईपीएल © IANS
आईपीएल © IANS

साल अप्रैल से दुनिया की सबसे लोकप्रिय टी20 लीग आईपीएल का बिगुल बजने वाला है। दुनियाभर के दर्शकों को इस टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार रहता है। यही कारण है कि दर्शकों की दीवानगी ने आईपीएल को बुलंदियों पर पहुंचा दिया है और इस लीग ने अपने दस साल पूरे कर लिए हैं। दुनिया का हर खिलाड़ी इस लीग में खेलने को लेकर काफी उत्साहित रहता है और हो भी क्यों ना, इस लीग में उन्हें दर्शकों का इतना प्यार जो मिलता है। आईपीएल में बल्लेबाजों के बल्ले से जमकर रन निकलते हैं, तो गेंदबाज भी अपनी गेंदों से जमकर विकेट निकालते हैं। आईपीएल में मैच दर मैच नये रिकॉर्ड बनते और टूटते हैं। आज हम आपको आईपीएल के दस साल के इतिहास के हर रिकॉर्ड से रूबरू कराएंगे। हम आपको बताएंगे आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों के बारे में, किन बल्लेबाजों के नाम है सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड, किन गेंदबाजों ने झटके हैं सबसे ज्यादा विकेट। आइए विस्तार से जानते हैं आईपीएल के हर रिकॉर्ड के बारे में।

आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी: आईपीएल में अब तक सबसे ज्यादा मैच भारत के स्टाइलिश बल्लेबाज सुरेश रैना ने खेले हैं। रैना ने पिछले सीजन से पहले आईपीएल का एक भी मैच नहीं गंवाया था। लेकिन पिछले सीजन में पिता बनने के कारण उन्हें आईपीएल के कुछ मैचों से बाहर होना पड़ा था। इस सूची में रैना के अलावा, एम एस धोनी, रोहित शर्मा, विराट कोहली और दिनेश कार्तिक भी है।

सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी

सुरेश रैना

161

महेंद्र सिंह धोनी

159

रोहित शर्मा

159

दिनेश कार्तिक

152

विराट कोहली

149

सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज: भारतीय टीम के कप्तान और मौजूदा समय के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक विराट कोहली आईपीएल में रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। यहां पहले नंबर पर सुरेश रैना का कब्जा है। रैना आईपीएल के सबसे सफल बल्लेबाज हैं और इस सीजन वो 5,000 रन पूरे करने का कारनामा कर सकते हैं।

सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

सुरेश रैना

4,540

विराट कोहली

4,418

रोहित शर्मा

4,207

गौतम गंभीर

4,132

डेविड वॉर्नर

4,014

सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी: सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो सबसे आगे दुनिया के सबसे धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल हैं। गेल ने अपने बल्ले का दम दिखाते हुए इस मामले में सभी को पछाड़ दिया है। हालांकि विराट कोहली भी उनसे सिर्फ एक शतक ही पीछे हैं। ऐसे में इस बार दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।

सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी

क्रिस गेल

5

विराट कोहली

4

डेविड वॉर्नर

3

एबी डी विलियर्स

3

ब्रैंडन मैकुलम

2

सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी: सिर्फ एक विदेशी खिलाड़ी को हटा दें तो लिस्ट में 4 भारतीय खिलाड़ियों ने अपनी जगह बनाई है। हालांकि पहले स्थान पर विदेशी बल्लेबाज और हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर हैं। हालांकि वॉर्नर इस सीजन आईपीएल नहीं खेल रहे हैं, ऐसे में गंभीर, रोहित, रैना और कोहली के पास लिस्ट में आगे बढ़ने का मौका है।

सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी

डेविड वॉर्नर

36

गौतम गंभीर

35

रोहित शर्मा

32

सुरेश रैना

31

विराट कोहली

30

सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले बल्लेबाज: बात छक्के लगाने की हो और क्रिस गेल टॉप पर ना हों, ये तो हो ही नहीं सकता। गेल के नाम आईपीएल के अब तक के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है। गेल और अन्य खिलाड़ियों के बीच लंबा फासला है। वो आईपीएल में 200 से ज्यादा छक्के लगाने वाले अकेले बल्लेबाज हैं।

सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

क्रिस गेल

265

सुरेश रैना

173

रोहित शर्मा

172

डेविड वॉर्नर

160

विराट कोहली

160

सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज: बल्लेबाजों के लिए सिरदर्दी बनने वाले गेंदबाजों की बात करें तो यहां पर बाजी श्रीलंका के ‘यॉर्कर मैन’ लसिथ मलिंगा ने मारी है। हालांकि मलिंगा इस सीजन आईपीएल नहीं खेलेंगे, वो मुंबई इंडियंस टीम के गेंदबाजी मेटोर के रूप में लीग से जुड़े हैं। लेकिन उनका सबसे ज्यादा  विकेट लेने का रिकॉर्ड अब भी कोई नहीं तोड़ पाया है।

सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

लसिथ मलिंगा

154

अमित मिश्रा

134

हरभजन सिंह

127

पीयूष चावला

126

ड्वेन ब्रावो

122

सबसे ज्यादा मेडन फेंकने वाले गेंदबाज: सबसे कंजूस गेंदबाज बनने का तमगा प्रवीण कुमार के पास है। प्रवीण कुमार ने आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंके हैं। प्रवीण कुमार के नाम 14 मेडन ओवर फेंकने का रिकॉर्ड है।

सबसे ज्यादा मेडन फेंकने वाले गेंदबाज

प्रवीण कुमार

14

इरफान पठान

10

संदीप शर्मा

8

लसिथ मलिंगा

8

डेल स्टेन/धवल कुलकर्णी

7

सबसे ज्यादा 4 विकेट लेने वाले गेंदबाज: वेस्टइंडीज के मिस्ट्री गेंदबाज सुनील नारायन के नाम सबसे ज्यादा बार 4 विकेट झटकने का रिकॉर्ड दर्ज है। नारायन ने मैच में 4 विकेट कुल 7 मौकों पर लिए हैं और वो मलिंगा से 2 बार ज्यादा इस कारनामे को अंजाम दे चुके हैं।

सबसे ज्यादा 4 विकेट लेने वाले गेंदबाज

सुनील नारायण

7

लसिथ मलिंगा

5

लक्ष्मीपति बालाजी

4

रविंद्र जडेजा

4

अमित मिश्रा

4

सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी: फील्ड में जब फुर्ती दिखाने की बात होती है तो सुरेश रैना सबसे आगे दिखते हैं। यही वजह है कि उन्होंने आईपीएल में अब तक सबसे ज्यादा कैच पकड़े हैं। रैना ने कुल 86 कैच पकड़े हैं और दूसरे स्थान पर मौजूद डी विलियर्स से वो 14 कैच आगे हैं।

सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी

सुरेश रैना

86

एबी डिविलियर्स

72

रोहित शर्मा

71

कायरान पोलार्ड

70

ड्वेन ब्रावो

60

सबसे ज्यादा डिसमिसल करने वाले विकेटकीपर: विकेटों के पीछे धोनी से तेज और फुर्तीला कोई नहीं है लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि आईपीएल में धोनी दिनेश कार्तिक से पीछे हैं। हालांकि ये दोनों ही खिलाड़ी आईपीएल में 100 से ज्यादा डिसमिसल करने वाले अकेले विकेटकीपर हैं।

सबसे ज्यादा डिसमिसल करने वाले विकेटकीपर

दिनेश कार्तिक

106

महेंद्र सिंह धोनी

102

रॉबिन उथप्पा

90

नमन ओझा

75

पार्थिव पटेल

71

हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज: आईपीएल में अब तक कुल 17 बार हैट्रिक ली जा चुकी है। जिसमें अमित मिश्रा ने सबसे ज्यादा 3 बार हैट्रिक लेने का कारनामा किया है।

TRENDING NOW

खिलाड़ी हैट्रिक
अमित मिश्रा 3
युवराज सिंह 2
एंड्रुयू टाय 1
मखाया नतिनी 1
अजीत चंडीला 1

आईपीएल-11 का पहला मुकाबला पिछले सीजन की विजेता मुंबई इंडियंस और दो साल बाद वापसी कर रही चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। ये मैच 7 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित होगा।