×

ये 3 खिलाड़ी हो चुके हैं रिटायर, लेकिन आईपीएल में बरसेंगे करोड़ों रुपये

27-28 जनवरी को होनी है आईपीएल के 11वें सीजन की नीलामी

user-circle cricketcountry.com Written by Anoop Dev Singh
Last Updated on - January 5, 2018 6:37 PM IST

© AFP
© AFP

1. ब्रैंडन मैक्कलम- न्यूजीलैंड का ये पूर्व कप्तान भले ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट छोड़ चुका है लेकिन आज भी उनके जैसा तूफानी बल्लेबाज क्रिकेट की दुनिया में नहीं है। मैक्कलम भी दुनिया की हर लीग में खेलते हैं। मैक्कलम इंडियन प्रीमियर लीग, कैरेबियन प्रीमियर लीग, बांग्लादेश प्रीमियर लीग, पाकिस्तान सुपर लीग और बिग बैश लीग में खेलते हैं और हर जगह उनका प्रदर्शन धमाकेदार रहा है। दुनिया की हर पिच पर उनका प्रदर्शन उन्हें आईपीएल 11 की बोली में करोड़पति बना सकता है। इंडियन प्रीमियर लीग में मैक्कलम ने 103 मैच खेले हैं और उनके नाम 2 शतक भी हैं। पिछले सीजन में गुजरात लायंस के लिए खेलने वाले मैक्कलम को उनकी पुरानी टीम चेन्नई सुपरकिंग्स ने रीटेन नहीं किया ऐसे में दूसरी टीमों के पास मैक्कलम को खरीदने का मौका होगा।

2. मिचेल जॉनसन- बाएं हाथ का ये तेज गेंदबाज आज भी कई बल्लेबाजों के लिए हव्वा बना हुआ है। भले ही जॉनसन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से विदा हो चुके हों, भले ही उनकी उम्र 36 साल की हो गई हो लेकिन उनके कंधों में आज भी जान है। उनकी रफ्तार किसी भी बल्लेबाज के होश उड़ा देती है। जॉनसन फिलहास बिग बैश लगी में पर्थ स्कॉर्चर्स के लिए खेल रहे हैं। उन्होंने 4 मैचों में 6 विकेट अपने नाम किए हैं। गौर करने वाली बात ये है कि उनका इकॉनमी रेट सिर्फ 5.56 है। पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस ने जॉनसन को 2 करोड़ रु. में खरीदा था और उन्होंने पुणे सुपरजायंट के खिलाफ फाइनल में 3 विकेट लेकर अपनी टीम को चैंपियन बनाया था। इस सीजन में भी जॉनसन पर करोड़ों रु. की बरसात हो सकती है।

3. रिली रूसो द.अफ्रीका के बाएं हाथ का ये विस्फोटक बल्लेबाज साल 2017 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुका है। 28 साल की कम उम्र के रिली रूसो अब सिर्फ टी20 लीग्स खेलते हैं। रिली रूसो ने भले ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है लेकिन ये बल्लेबाज दुनिया के सबसे आक्रामक बल्लेबाजों में से एक है।

TRENDING NOW

रूसो को 114 टी20 मैचों का अनुभव है और उनके बल्ले से 15 अर्धशतक निकले हैं, साथ ही रूसो का स्ट्राइक रेट भी 130 है। रूसो हाल ही में टी10 लीग में खेलते दिखे थे जहां उन्होंने छक्के-चौकों की बरसात कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था। इंडियन प्रीमियर लीग में उन पर फ्रेंचाइजी बड़ी रकम खर्च कर सकती हैं।