×

IPL में सुपरकिंग्‍स ने लगाया जीत का 'शतक', मुंबई के बाद दूसरी टीम बनी

आईपीएल के 12वें सीजन का फाइनल मुकाबला तीन बार की चैंपियन चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स और मुंबई इंडियंस के बीच रविवार को हैदराबाद में खेला जाएगा।

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Updated on - May 11, 2019 2:12 PM IST

तीन बार की चैंपियन चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स टीम ने दूसरे क्‍वालीफायर मैच में दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स को हराकर न केवल रिकॉर्ड 8वीं बार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के फाइनल में जगह बनाई बल्कि जीत का ‘शतक’ भी पूरा कर लिया।

पढ़ें: ‘बढ़ती उम्र के बावजूद आत्मविश्वास के साथ गेंदबाजी कर रहे हैं हरभजन’

कैप्‍टन कूल के नाम से विख्‍यात महेंद्र सिंह धोनी की कप्‍तानी वाली चेन्‍नई और युवा कप्‍तान श्रेयस अय्यर की दिल्‍ली के बीच शुक्रवार रात आईपीएल के 12वें सीजन का दूसरा क्‍वालीफायर मैच विशाखापत्‍तनम में खेला गया।

इस मैच में चेन्‍नई ने 6 विकेट से जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया जहां रविवार को उसकी भिड़ंत मुंबई इंडियंस से होगी। चेन्‍नई की आईपीएल में ये 100वीं जीत है। धोनी की टीम इस लीग में 100 या इससे अधिक मैच जीतने वाली दूसरी टीम है। इससे पहले ये उपलब्धि मुंबई ने हासिल की है। मुंबई ने भी मौजूदा सीजन में जीत का ‘शतक’ पूरा किया था।

पढ़ें: दिल्ली के खिलाफ मैच के दौरान सुरेश रैना ने जीता फैंस का दिल

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई ने 2008 से लेकर अब तक 186 मैच खेले हैं जिसमें उसे 106 में जीत मिली है जबकि सीएसके ने 2008 से अब तक 164 मैचों में से 100 में जीत दर्ज की है।

सबसे अधिक मैच जीतने वाली टीम

सबसे अधिक मैच जीतने की लिस्‍ट में मुंबई और चेन्‍नई के बाद कोलकाता नाइटराइडर्स का नंबर आता है। केकेआर ने 178 मैच खेले हैं जिसमें उसे 92 में जीत मिली है। विराट कोहली की कप्‍तान वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने 181 मैचों में से 83 में जीत दर्ज की है। विराट की टीम इस लिस्‍ट में चौथे नंबर पर है जबकि पांचवें नंबर पर किंग्‍स इलेवन पंजाब का नंबर आता है।

पढ़ें: “टीम मैनेजमेंट ने मुझ पर जो विश्वास दिखाया है, उसके लिए बहुत आभारी हूं”

पंजाब ने 2008 से लेकर अब तक 176 मैचों में से 80 में जीत दर्ज की है।

सबसे अधिक मैच हारने वाली टीम

TRENDING NOW

आईपीएल में सबसे अधिक मैच हारने के मामले में दिल्‍ली कैपिटल्‍स अव्‍वल है। दिल्‍ली ने 2008 से अब तक 177 मैच खेले हैं जिसमें उसे 97 मैचों में हार झेलनी पड़ी है। इस लिस्‍ट में पंजाब दूसरे नंबर पर है। पंजाब के खाते में 94 हार दर्ज है जबकि आरसीबी को 92 मैचों में शिकस्‍त झेलने पर मजबूर होना पड़ा है।