×

IPL 2019: इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में बने 5 सबसे बड़े स्कोर

इंडियन प्रीमियर लीग में एक से बढ़कर एक धुरंधर बल्लेबाज मौजूद है, जो गेंदबाजों की पिटाई करने में महारथ रखते हैं। 12वें सीजन की शुरुआत से पहले जान लीजिए, किस टीम के नाम पर दर्ज है टूर्नामेंट में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड। साल 2013, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- 263/5 विरोधी टीम – पुणे वॉरियर्स… Continue reading IPL 2019: Highest team totals in the history of indian premier league

इंडियन प्रीमियर लीग में एक से बढ़कर एक धुरंधर बल्लेबाज मौजूद है, जो गेंदबाजों की पिटाई करने में महारथ रखते हैं। 12वें सीजन की शुरुआत से पहले जान लीजिए, किस टीम के नाम पर दर्ज है टूर्नामेंट में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड।

साल 2013, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- 263/5 विरोधी टीम – पुणे वॉरियर्स इंडिया

आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के नाम पर दर्ज है। साल 2013 में टीम ने 23 अप्रैल को पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ क्रिस गेल की तूफानी पारी के दम पर टीम ने 263 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया था। गेल ने 66 गेंद पर 175 रन की पारी खेली थी। क्रिस गेल ने इस पारी के दौरान 13 चौके और कुल 17 छक्के लगाए थे उनका स्ट्राइक रेट 265 से भी उपर था। इस मैच में आरसीबी ने 130 रन से जीत दर्ज करने में कामयाबी हासिल की थी। (पढ़ें:- किस गेंदबाज के नाम पर दर्ज है आईपीएल की सबसे ज्यादा हैट्रिक)

साल 2016, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- 248/3 विरोधी टीम – गुजरात लायंस

टूर्नामेंट में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर खड़ा करने का कारनामा भी आरसीबी की टीम ने ही किया है। साल 2016 में 14 मई को खेले गए मुकाबले में टीम ने 248 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसमें कप्तान विराट कोहली की 55 गेंद पर 109 और एबी डिविलियर्स की 52 गेंद पर खेली गई 129 रन की आतिशी पारी शामिल थी।

साल 2010, चेन्नई सुपर किंग्स– 246/5 विरोधी टीम – राजस्थान रॉयल्स

मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स टूर्नामेंट की सबसे कामयाब टीम मानी जाती है। तीन बार खिताब जीतने वाली इस टीम ने 3 अप्रैल, 2010 को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलते हुए 246 रन का स्कोर बनाया था। मुरली विजय ने 127 रन जबकि एल्बी मोर्केल ने 34 गेंद में 62 रनों तूफानी पारी खेली थी। (पढ़ें:- IPL 2019: 12वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के 5 अहम खिलाड़ी

साल 2018, कोलकाता नाईट राइडर्स 245/6 विरोधी टीम – किंग्स इलेवन पंजाब

पिछले साल खेले गए आईपीएल के 44वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 245 रन का स्कोर खड़ा किया था। गेंदबाजी में कमाल करने वाले सुनील नरेन (75) और कप्तान दिनेश कार्तिक (50) ने टीम को इस स्कोर तक पहुंचाया था।

साल 2008 चेन्नई सुपर किंग्स- 240/5 विरोधी टीम – किंग्स इलेवन पंजाब

महेंद्र सिंह धोनी की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने साल 2008 के पहले ही सीजन में 19 अप्रैल को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेलते हुए 240 रन का स्कोर बनाया था। इसमें माइक हसी की 54 गेंद पर 116 रनों की पारी शामिल थी। सुरेश रैना ने महज 13 गेंद पर 31 रन की आतिशी पारी खेली थी।

trending this week