ताहिर IPL के एक सीजन में सबसे अधिक विकेट लेने वाले पहले स्पिनर बने
मुंबई इंडियंस के खिलाफ रविवार को फाइनल में इमरान ताहिर ने 23 रन देकर दो विकेट लिए।
टी-20 क्रिकेट की जब शुरुआत हुई थी उस समय इसे युवाओं का खेल कहा जाता था। किसी ने इसे ‘फटाफट’ तो किसी ने ‘पायजामा’ क्रिकेट तक कहा। दिग्गजों का कहना था कि क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में गेंदबाजों के लिए कुछ भी नहीं है। लेकिन जैसे-जैसे ये क्रिकेट आगे बढ़ता गया युवा जोश पर ‘अनुभव’ भारी पड़ने लगा।
पढ़ें: धोनी ने IPL में रचा इतिहास, बने सबसे सफल विकेटकीपर
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन में गेंदबाजी के मामले में दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी लेग स्पिनर इमरान ताहिर भारी पड़े। ताहिर ने मौजूदा आईपीएल में कुल 26 विकेट अपने नाम किए। उन्हें पर्पल कैप से नवाजा गया। 40 साल के ताहिर आईपीएल के किसी एक सीजन में सबसे अधिक विकेट लेने वाले पहले स्पिनर बन गए हैं।
पढ़ें: सुपरकिंग्स ने लगाया जीत का ‘शतक’, मुंबई के बाद दूसरी टीम बनी
ताहिर ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ फाइनल मुकाबले से पहले 16 मैचों में 24 विकेट चटकाए थे। उन्होंने खिताबी मुकाबले में 3 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट निकाले। इसके साथ ही ताहिर ने कोलकाता नाइटराइडर्स की ओ से खेलने वाले सुनील नरेन और चेन्नई सुपरकिंग्स के अनुभवी स्पिनर हरभजन सिंह के रिकॉर्ड को पीछे छोछ़ दिया।
नरेन ने साल 2012 में जबकि हरभजन ने 2013 में 24-24 विकेट अपने नाम किए थे जो किसी स्पिन गेंदबाज का एक आईपीएल सीजन में सर्वाधिक था। अब ये रिकॉर्ड ताहिर के नाम हो गया है।
40 की उम्र में फाइनल खेल माइकल हसी को पीछे छोड़ा
ताहिर आईपीएल फाइनल के इतिहास में 40 की उम्र में खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने इस दौरान माइकल हसी को पीछे छोड़ा। हसी 2015 के फाइनल में जब चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर खेले थे उस समय उनकी उम्र 39 साल थी।
रबाडा से निकले आगे
इमरान ताहिर ने इस वर्ष आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलने वाले दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा को पीछे छोड़ा। रबाडा इस सीजन 12 मैचों में 25 विकेट चटकाए थे। पीठ में दर्द की वजह से रबाडा दिल्ली के कई लीग मैचों में नहीं खेल पाए जिसमें प्लेऑफ भी शामिल था।
ओझा के बाद पर्पल कैप हासिल करने वाले दूसरे स्पिनर बने
आईपीएल के पिछले 11 सीजन में अब तक एक बार ऐसा मौका आया था जब पर्पल कैप किसी स्पिन गेंदबाज के सिर सजा था। वर्ष 2010 में स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने सर्वाधिक 21 विकेट अपने नाम किए थे।
ऐसे में ताहिर दूसरे ऐसे स्पिनर हैं जिन्हें पर्पल कैप दिया गया है। ताहिर ने इस सीजन 17 मैचों में 64.2 ओवर की गेंदबाजी की। इस दौरान उन्होंने 7.82 की इकोनोमी से गेंदबाजी करते हुए 431 रन खर्च कर 26 विकेट चटकाए। ताहिर ने इस दौरान दो बार चार विकेट लिए।