×

कुलदीप यादव ने छोड़ा पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज सकलैन मुश्ताक को पीछे

कुलदीप यादव ने 37 वनडे खेलने के बाद 77 विकेट हासिल कर पूर्व पाकिस्तानी फिरकी गेंदबाज सकलैन मुश्ताक को पीछे छोड़ दिया है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - January 26, 2019 7:15 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने लगातार दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ 4 विकेट चटका नया कीर्तिमान बनाया। कुलदीप यादव की फिरकी के दमपर भारत ने न्यूजीलैड को 234 रन पर ढेर कर सीरीज में 2-0 की जीत हासिल की।

टीम इंडिया ने शनिवार को खेले गए सीरीज के दूसरे वनडे में शानदार बल्लेबाजी और बेहतरीन गेंदबाजी के बदौलत मेजबान पर दमदार जीत हासिल की। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 324 रन का स्कोर खड़ा किया और फिर न्यूजीलैंड को 234 रन पर ऑल आउट कर 90 रन की बड़ी जीत हासिल की

लगातार दूसरे वनडे में कुलदीप का चौका

कुलदीप यादव ने नेपियर में खेले गए पहले मैच में 10 ओवर में 39 रन देकर 4 विकेट हासिल किए थे। माउंट मानगुनई में खेले गए दूसरे वनडे में कुलदीप ने 10 ओवर में 45 रन देकर चार विकेट चटकाए।

37 वनडे में के बाद दूसरे नंबर पर कुलदीप

TRENDING NOW

कुलदीप यादव ने 37 वनडे खेलने के बाद 77 विकेट हासिल किए हैं। इतने मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में सिर्फ अफगानिस्तान के राशिद खान पहले नंबर पर हैं। राशिद ने 37 वनडे के बाद 86 विकेट चटकाए थे। 77 विकेट लेकर दूसरे नंबर पर कुलदीप यादव आ गए हैं उन्होंने पाकिस्तानी दिग्गज फिरकी गेंदबाज सकलैन मुश्ताक को पीछे छोड़ा है।