×

इंग्लैंड दौरे पर जसप्रीत बुमराह की जगह ले सकते हैं ये भारतीय गेंदबाज

टीम इंडिया के प्रमुख डेथ ओवर गेंदबाज बुमराह चोट के चलते टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Published on - July 1, 2018 10:13 AM IST

आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में 2-0 से आसान जीत हासिल करने के बाद इंग्लैंड दौरे की तैयारी कर रही टीम इंडिया को जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने से बड़ा झटका लगा है। बुमराह भारतीय टीम से प्रमुख डेथ ओवर गेंदबाज हैं। ऐसे में इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम के खिलाफ भारत को उनकी कमी खलेगी। बीसीसीआई जल्द ही 3 जुलाई से शुरू होने वाले इंग्लैंड दौरे के लिए बुमराह के रिप्लेसमेंट का ऐलान करेगी। इससे पहले हम आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताना चाहेंगे जो इस सीरीज में बुमराह की जगह ले सकते हैं।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/india-vs-england-jasprit-bumrah-out-of-england-t20i-series-due-to-thumb-injury-723410″][/link-to-post]

दीपक चाहर: आगरा के रहने वाले दीपक चाहर का इंडियन प्रीमियर लीग सीजन शानदार रहा है। चाहर ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से खेलते हुए 12 मैचों में 10 विकेट लिए। आईपीएल खत्म होने के बाद इंडिया ए टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर आए चाहर ने पांच मैचों में 13 विकेट लिए हैं। उनके पास इंग्लैंड में खेलने का अनुभव भी है और फॉर्म भी, ऐसे में वो टीम मैनेजमेंट का पहला विकल्प होंगे।

सिद्धार्थ कौल: हाल ही में टीम इंडिया के लिए टी20 अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू करने वाले सिद्धार्थ कौल भी बुमराह की जगह इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली टी20 टीम मे शामिल हो सकते हैं। कौल ने भले ही अब तक एक ही टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला हो लेकिन आईपीएल में उनका बोलबाला है। कौल ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 11वें सीजन में 17 मैचों में 21 विकेट चटकाए हैं। पिछले दो आईपीएल सीजन से कौल ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। फिलहाल टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड में ही है।

शार्दुल ठाकुर: इंग्लैंड दौरे पर जसप्रीत बुमराह की जगह लेने वाले खिलाड़ियों में शार्दुल ठाकुर का नाम भी शामिल है। ठाकुर ने भारतीय टीम के लिए 7 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं। वहीं आईपीएल 11 में चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेलते हुए ठाकुर ने 13 मैचों में 16 विकेट लिए थे। हालांकि आखिरी के ओवरों में उनकी गेंदबाजी इतनी प्रभावी नहीं रही थी।

TRENDING NOW

इन तीनों खिलाड़ियों में से चाहर और ठाकुर अच्छी खासी बल्लेबाजी भी कर लेते हैं। आईपीएल में सभी इसका नमूना देख चुके हैं। अगर बोर्ड ठाकुर या चाहर को टी20 टीम में शामिल करता है तो भारतीय टीम को एक तेज गेंदबाज के साथ साथ निचले क्रम का बल्लेबाज भी मिलेगा।