×

तूफानी बल्लेबाज एश्टन टर्नर ने किया IPL डेब्यू, जानिए कौन हैं टर्नर

भारत के खिलाफ इसी साल मार्च में टर्नर ने 43 गेंद पर 84 रन की पारी खेलकर हंगामा मचाया था।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - April 16, 2019 8:55 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के तूफानी बल्लेबाज एश्टन टर्नर को इंडियन टी20 लीग के 32वें मुकाबले में डेब्यू करने का मौका मिला। भारत के खिलाफ इसी साल मार्च में टर्नर ने 43 गेंद पर 84 रन की पारी खेलकर हंगामा मचाया था।

मंगलवार को इंडियन टी20 लीग में पंजाब के खिलाफ राजस्थान की तरफ से टर्नर को अपना पहला मैच खेलने का मौका मिला। राजस्थान की टीम ने एश्टन को 50 लाख के बेस प्राइज में खरीदा है।

10 मार्च को मोहाली में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का चौथा मुकाबला खेला गया था। इस मैच में भारत ने ओपनर शिखर धवन के 143 और रोहित शर्मा के 95 रन की बदौलत 358 रन का स्कोर खड़ा किया था। टर्नर ने महज 43 गेंद में 84 रन की धमाकेदार पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को 13 गेंद बाकी रहते 6 विकेट से जीत दिला दी थी। करियर का दूसरा वनडे खेलने उतरे टर्नर ने अपनी तूफानी अर्धशतकीय पारी में 5 चौके और 6 छक्‍के लगाए थे।

श्रीलंका के खिलाफ किया टी20 डेब्यू

फरवरी 2017 में टर्नर ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से अपना पहला टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला था। उनका पहला मैच कुछ खास नहीं रहा था। छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे टर्नर ने 13 गेंद पर महज 18 रन की पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने सिर्फ 1 चौका लगाया था।

भारत के खिलाफ किया वनडे डेब्यू

इसी साल मार्च में भारत के खिलाफ सीरीज के पहले मुकाबले में हैदराबाद वनडे में टर्नर ने वनडे डेब्यू किया था। 23 गेंद पर 21 रन बनाकर वो इस मैच में मोहम्मद शमी की गेंद पर बोल्ड हुए थे। इस पारी में उन्होंने 1 चौका और 1 छक्का लगाया था।

TRENDING NOW

पंजाब के खिलाफ उसी मैदान पर टर्नर को राजस्थान की टीम ने मैच में उतारा है। जिसपर उन्होंने भारत के खिलाफ आतिशी पारी खेली थी। यह मैदान उनके लिए लकी साबित हुआ है। पहले धमाकेदार पारी खेलकर वह चर्चा में आए और अब उनको IPL डेब्यू का मौका मिला।