×

डे-नाइट टेस्ट जीत सकता है भारत : गांगुली

टेस्ट खेलने वाले देशों में दो देश ऐसे हैं जो अभी तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गुलाबी गेंद के क्रिकेट से बचते रहे हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - May 10, 2018 9:25 PM IST

बीसीसीआई ने भले ही इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर डे-नाइट टेस्ट खेलने से इनकार कर दिया हो लेकिन पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने गुलाबी गेंद से खेले जाने वाले इस मुकाबले को ‘क्रिकेट का भविष्य’करार दिया है। गांगुली ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा,‘डे-नाइट टेस्ट भविष्य का क्रिकेट है। हर देश को डे-नाइट टेस्ट खेलने होंगे। भारत को थोड़ा संकोच है लेकिन यह टेस्ट क्रिकेट का भविष्य है।’

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/ipl-2018-england-cricket-board-calls-back-players-from-ipl-for-test-series-710857″][/link-to-post]

टेस्ट खेलने वाले देशों में दो देश ऐसे हैं जो अभी तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गुलाबी गेंद के क्रिकेट से बचते रहे हैं जिसमें से भारत एक है और दूसरा बांग्लादेश है। लेकिन गांगुली ने कहा कि भारतीय टीम में डे-नाइट टेस्ट जीतने की काबिलियत है।

उन्होंने कहा, ‘भारतीय टीम अच्छी है, वे डे-नाइट टेस्ट मैच में भी जीत दर्ज करेंगे। इसमें सिर्फ गेंद का अंतर है, मुझे नहीं लगता कि इससे ज्यादा कोई और अंतर है। टीम में इतने शानदार खिलाड़ी हैं कि वे जीत दर्ज कर सकते हैं।’  गांगुली ने भारतीय कप्तान विराट कोहली के अगले महीने बैंगलोर में अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले ऐतिहासिक टेस्ट में नहीं खेलने के फैसले का समर्थन किया।

TRENDING NOW

उन्होंने कहा,‘मुझे लगता है कि इसमें विपक्षी टीम अफगानिस्तान है, लेकिन उन्होंने काउंटी खेलने को तरजीह दी है। अगर विपक्षी टीम कोई और होती, तो वह शायद नहीं जाते। यह दिखाता है कि इंग्लैंड दौरा उनके लिए कितना अहम है। मैंने हमेशा कहा है कि कप्तान की पहचान उसका और उसकी टीम का विदेशों में अच्छा प्रदर्शन करना है।’उन्होंने कहा,‘कप्तान के तौर पर वह इंग्लैंड में जीतना चाहता हैं इसलिए वह काउंटी क्रिकेट में खेलेंगे।’