×

Video: महेंद्र सिंह धोनी ने विकेटों के बीच दौड़ में ड्वेन ब्रावो को हराया

धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपरकिंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर तीसरा आईपीएल खिताब जीता।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Updated on - May 28, 2018 5:25 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स को तीसरा खिताब जिताने वाले महेंद्र सिंह धोनी ने एक नहीं बल्कि कई बार साबित किया है कि उम्र का फिटनेस से कोई वास्ता नहीं है। 36 साल के धोनी की फुर्ती के सामने अच्छे अच्छे युवा खिलाड़ी भी फेल नजर आते हैं। धोनी ने कुछ समय पहले टीम इंडिया के अभ्यास सेशन के दौरान हार्दिक पांड्या को स्प्रिंट में हराया था और अब ड्वेन ब्रावो धोनी के नए शिकार बने।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/ipl-2018-final-chennai-super-kings-win-toss-opt-to-bowl-first-vs-sunrisers-hyderabad-716235″][/link-to-post]

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फाइनल मैच जीतने के बाद धोनी ने वेस्टइंडीज के इस ऑलराउंडर खिलाड़ी को विकेट के बीच तीन डैश (तीन रन) की चुनौती दी। जिसमें धोनी ने बाजी मारी। चेन्नई सुपरकिंग्स के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से इस चैलेंज का वीडियो पोस्ट किया गया।

चेन्नई सुपरकिंग्स ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर खेले गए फाइनल मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर तीसरा आईपीएल खिताब जीता। 179 के लक्ष्य का पीछा करते हुए सीएसके की ओर से सलामी बल्लेबाज शेन वाटसन ने 57  गेंदो पर 117 रनों की मैचविनिंग पारी खेली। साथ ही सुरेश रैना ने भी अहम 32 रन बनाए।