×

जो रूट के 'माइक ड्रॉप' का विराट कोहली ने दिया जवाब, देखिए वीडियो

कोहली ने वनडे में जो रूट के माइक ड्रॉप का जवाब पहले दिन अपने ही अंदाज में दिया।

user-circle cricketcountry.com Written by Viplove Kumar
Last Updated on - August 2, 2018 11:14 AM IST

बर्मिंघम में भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार को शुरू हुआ। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को काफी आक्रमक माना जाता है वह किसी भी विरोधी की कोई बात नहीं भूलते हैं। कोहली ने वनडे में जो रूट के ‘माइक ड्रॉप’  का जवाब पहले दिन अपने ही अंदाज में दिया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करने वाले इंग्लिश कप्तान जो रूट  ने टेस्ट में सबसे तेज 6 हजार रन पूरा करने की उपलब्धि हासिल की। रूट ने भारत के खिलाफ 12वें टेस्ट में 9वां अर्धशतक पूरा किया। इंग्लिश कप्तान की पारी को विराट कोहली ने शानदार रन आउट कर खत्म किया। दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड का स्कोर 9 विकेट के नुकसान पर 285 रन था। भारत की तरफ से आर अश्विन ने सबसे ज्यादा चार जबकि मोहम्मद शमी ने दो विकेट हासिल किए।

वनडे शतक के बाद रूट का ‘माइक ड्रॉप’

भारत के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज के दौरान जो रूट ने लगातार दो शतक जमाया था। आखिरी वनडे में शतक जमाकर उन्होंने टीम को सीरीज जीत दिलाई थी। इस पारी के बाद उन्होंने ‘माइक ड्रॉप’ एक्शन मैदान पर किया था। शतक पूरा करने के बाद रूट ने बल्ला हाथ में पकड़ा और सीधा नीचे की तरफ छोड़ दिया था।

कोहली ने दिया ‘माइक ड्रॉप’ का जवाब

TRENDING NOW

विराट कोहली ने भारत के खिलाफ चौथे शतक की तरफ बढ़ रहे रूट को शानदार थ्रो कर रन आउट किया। इंग्लिश कप्तान 80 रन बना चुके थे और शानदार लय में नजर आ रहे थे। रन आउट करने के बाद कोहली ने पहले तो किस दिया फिर मुंह पर अश्विन से हाथ मिला और बाद में मुंह पर उंगली रख सबको चुप कराया।