×

लक्ष्य का पीछा करने का मास्टर: विराट कोहली

विराट कोहली लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बेहतर बल्लेबाज हैं, T20I में लक्ष्य का पीछा करते हुए उनका रन बनाने का औसत 86.6 है

user-circle cricketcountry.com Written by Jay Jaiswal
Last Updated on - March 21, 2016 4:57 PM IST

लक्ष्य का पीछा करते हुए रन बनाने में विराट कोहली का कोई सानी नहीं है © Getty Images लक्ष्य का पीछा करते हुए रन बनाने में विराट कोहली का कोई सानी नहीं है © Getty Images
लक्ष्य का पीछा करते हुए रन बनाने में विराट कोहली का कोई सानी नहीं है © Getty Images

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की तारीफ हर कोई कर रहा है। पिछले कुछ समय में विराट जिस तरह की बल्लेबाजी कर रहे हैं वो काबिलेतारीफ है और इसलिये क्रिकेट का हर जानकार विराट की तारीफों के पुल बांधने में नहीं चूक रहा। वैसे तो विराट ने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। लेकिन छोटे प्रारूप(वनडे और टी20) में उनका रिकॉर्ड और भी शानदार है। विराट क्रिकेट के छोटे प्रारूप में एक टॉप आर्डर बल्लेबाज होने के बावजूद 50 से ज्यादा की औसत से रन बना रहे हैं। वनडे में उनका औसत 51.51 है तो T20I में उनका औसत 53.55 का है। ALSO READ: सुरेश रैना की खराब फॉर्म बनी भारतीय टीम की चिंता का सबब

कोई भी बल्लेबाजी दबाव में कैसी बल्लेबाजी करता है इससे इस बात का पता चलता है कि वो कितना बड़ा बल्लेबाज है। एक अच्छे बल्लेबाज की दबाव झेलने की क्षमता ही उसको महान खिलाड़ी बनाती है। विराट को दबाव में बल्लेबाजी करने में महारत हासिल है। T20I में लक्ष्य का पीछा करने के मामले में विराट कोहली मौजूदा दौर के सभी बल्लेबाजों को पीछे छोड़ देते हैं। विराट दबाव में लक्ष्य का पीछा करना पसंद करते हैं। T20I में लक्ष्य का पीछा करते हुए उनका औसत 86.6 है जो 500 से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा है। ALSO READ: एक मुकाबला जिसमें पाकिस्तान के हाथ लगी बाजी

विराट के बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बेहतरीन रिकॉर्ड श्रीलंका के बल्लेबाज कुमार संगाकारा का हैं जिनका औसत 45 का है। विराट संगाकारा को लगभग दोगुने अंतर सी पीछे छोड़ते हैं। विराट ने लक्ष्य का पीछा करते हुए कुल 18 पारियों में 836 रन बनाए हैं जिनमें उनका स्ट्राइक रेट 130 से ज्यादा है और इस दौरान उन्होने 9 मौकों पर 50 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। ALSO READ: बल्ले से कमाई के मामले मे विराट ने धोनी को पछाड़ा

TRENDING NOW

लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट ने जिन मैचों में भारत को जीत दिलाई है में विराट का औसत 100 के आंकड़ें को पार कर लेता है। विराट ने 18 पारियों में लक्ष्य का पीछा किया है और 14 मौकों पर उन्होने टीम को जीत दिलाई है। इन 14 पारियों में विराट का औसत 109 है और 7 मौकों पर उन्होने 50 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं।