×

जब क्रिकेटर दिनेश कार्तिक को मिला प्यार में धोखा

आईपीएल के दौरान ही दिनेश कार्तिक ने अपनी पत्नी निकिता का परिचय अपने दोस्त मुरली विजय से करवाया था।

user-circle cricketcountry.com Written by Vivek Kumar
Last Published on - February 20, 2016 1:00 PM IST

दिनेश कार्तिक © IANS
दिनेश कार्तिक © IANS

वैसे तो क्रिकेट की दुनिया में समय-समय पर कोई ना कोई बड़ा विवाद होता रहता हैं जिसमें खिलाड़ियों के नाम भी जुड़ते रहते हैं। इन खिलाड़ियों द्वारा कोई न कोई ऐसे बयान व हरकतें की जाती है जिसके कारण वो चर्चा में आ ही जाते हैं। लेकिन क्या कोई ऐसा भी दोस्त हो सकता है जो अपने ही दोस्त का जीवन बर्बाद कर दें जी हां, ऐसा ही एक घटना है जिसमें दोस्त ने दोस्त की पत्नी से शादी कर ली और अपने ही दोस्त के साथ विश्वासघात किया। बताते हैं आपको पूरी घटना के बारें में, भारतीय टीम के विकेटकीपर क्रिकेटर दिनेश कार्तिक जिन्होंने भारतीय टीम के लिए कई अहम् पारीयां भी खेली है। बताना चाहूँगा की इनके पुराने मित्र मुरली विजय से इनकी बेहद गहरी दोस्ती थी। इन दोनों ने एक साथ फर्स्ट क्लास क्रिकेट भी खेला है। ये भी पढ़ें: जब भारत ने बांग्लादेश को 200 रनों से कुचला

मुरली विजय भी भारतीय क्रिकेटर है जो आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब टीम से खेला करते थे। आईपीएल के दौरान ही दिनेश कार्तिक ने अपनी पत्नी निकिता का परिचय अपने दोस्त मुरली विजय से करवाया था। आपको बता दें कि निकिता ,कार्तिक की बचपन की दोस्त भी थी। लेकिन ये परिचय ही दिनेश कार्तिक की सबसे बड़ी भूल साबित हो गयी। जब दोस्त ने ही दोस्त के साथ विश्वासघात किया और उसी के पत्नी से शादी कर ली और इस तरह से कार्तिक का खुशहाल जीवन बर्बाद हो गया। ये भी पढ़ें: एशिया कप में हिस्सा ले रही टीमों के प्रदर्शन का विश्लेषण

आपको बता दें कि तलाक के वक्त निकिता प्रेग्नेंट थीं। तलाक होते ही निकिता ने मुरली विजय से शादी कर ली। इस घटना के बाद ये दोनों क्रिकेटर एक दूसरे को देखना  भी नहीं चाहते। अपने निजी जीवन के कारण दिनेश कार्तिक काफी दिनों तक दुखी थे। उनके इस बुरे वक्त में स्क्वाश खिलाड़ी दीपिका ने उनका साथ दिया। कुछ दिनों बाद  कार्तिक ने दीपिका पल्लिकल से शादी कर ली। गौरतलब है कि दीपिका पल्लीकल एक भारतीय स्क्वाश खिलाड़ी हैं और ये अंडर 19 की कैटेगरी में उन्हें नंबर वन महिला स्क्वैश खिलाड़ी का दर्जा दिया गया था।

TRENDING NOW

वे डब्ल्यू. एस. ए. रैंकिंग के अंतर्गत शीर्ष 10 में पहुँचने वाली पहली भारतीय है। वे 2012 (स्क्वैश) चैंपियंस के टूर्नामेंट में उप विजेता रही और साथ ही ऑस्ट्रेलियन ओपन स्क्वैश -2012 महिला ऑस्ट्रेलियन ओपन स्क्वैश -2012 के सेमी फाइनल तक पहुँचने में सफल रही। उन्होंने फरवरी 2013 में मिडोवूड फार्मेसी ओपन जीतकर छठा डब्ल्यू.एस. ए. खिताब जीता।