×

युजवेंद्र चहल ने मेलबर्न वनडे में हासिल किए 6 विकेट, बनाए कई कीर्तिमान

चहल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ निर्णायक मुकाबले में 6 विकेट झटके और कई कीर्तिमान बना डाले।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - January 18, 2019 2:06 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के फिरकी गेंदबाज युजवेंद्र चहल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के आखिरी मुकाबले में मौका दिया गया। चहल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ निर्णायक मुकाबले में 6 विकेट झटके और कई कीर्तिमान बना डाले।

ऑस्ट्रेलिया के साथ सीरीज के आखिरी मुकाबले में युजवेंद्र चहल को कुलदीप यादव की जगह प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई। कप्तान कोहली के इस फैसले को सही साबित करते हुए चहल ने ऑस्ट्रेलिया की आधी से ज्यादा टीम को अकेले आउट कर दिया।

TRENDING NOW

मेलबर्न में 6 विकेट लेकर चहल ने बनाए कई कीर्तिमान

  • ऑस्ट्रेलिया में खेलते हुए किसी वनडे में 6 विकेट लेने वाले युजवेंद्र चहल पहले स्पिनर बने।
  • मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 6 विकेट लेने वाले चहल तीसरे गेंदबाज बने। साल 2004 में भारत के अजीत अगरकर जबकि 2015 में ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क ने ऐसा किया था।
  • चहल मेलबर्न वनडे में 6 विकेट लेकर मौजूदा भारतीय हेड कोच रवि शास्त्री का रिकॉर्ड तोड़ा। शास्त्री ने साल 1991 में पर्थ वनडे में 15 रन देकर पांच विकेट हासिल किए थे।
  • ऑस्ट्रेलिया में अजीत अगरकर के बाद चहल 6 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बने।
  • दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया में वनडे की किसी पारी में 5 से ज्यादा विकेट लेने वाले पहले भारतीय स्पिन गेंदबाज।
  • टी20 और वनडे दोनों फॉर्मेट में 6 विकेट हासिल करने वाले चहल दूसरे स्पिनर हैं। श्रीलंका के अजंता मेंडिस ऐसा पहले कर चुके हैं।