×

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने BBL का शेड्यूल जारी किया, भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान होंगे मैच

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच 26 से 30 दिसंबर तथा चौथा और अंतिम टेस्ट अगले साल तीन से सात जनवरी के बीच खेला जाएगा

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - July 15, 2020 1:01 PM IST

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने अपने घरेलू टी20 बिश बैश लीग (बीबीएल) के 10वें सीजन के आयोजन का शेडयूल बुधवार को जारी कर दिया। टीम इंडिया के इस साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया के बहु प्रतीक्षित दौरे के दौरान बीबीएल भी खेला जाएगा। सीए ने अपने इस प्रमुख टी20 प्रतियोगिता के 61 मैचों का कार्यक्रम जारी किया है।

कोरोना से ‘जंग’ जीतने में सफल रहे बांग्लादेश के पूर्व कप्तान मशरफे मुर्तजा

3 दिसंबर को खेला जाएगा पहला मैच  

इस कार्यक्रम के अनुसार 3 दिसंबर को एडिलेड ओवल में एडिलेड स्ट्राइकर्स और मेलबर्न रेनेगेड्स के बीच खेले जाने वाले से मैच से बीबीएल की शुरुआत होगी। इसी दिन से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में पहला टेस्ट मैच शुरू होगा। बीबीएल का फाइनल अगले साल 6 फरवरी को खेला जाएगा।

महिला बीबीएल 17 अक्टूबर से 

महिला बीबीएल में 59 मैच होंगे और यह 17 अक्टूबर से 29 नवंबर तक खेला जाएगा।

61 मैचों की हुई घोषणा 

सीए ने अपनी वेबसाइट पर जारी बयान में कहा, ‘कोविड-19 महामारी के कारण गर्मियों में क्रिकेट के कार्यक्रम में बदलाव के लिए मजबूर होना पड़ सकता है लेकिन आज की घोषणा 61 मैचों के कार्यक्रम की प्रतिबद्धता की पुष्टि करती है। ’

11 दिसंबर से भारतीय टीम खेलेगी डे नाइट टेस्ट 

कार्यक्रम के अनुसार बीबीएल में शुरू में आठ रात को मैचों के आयोजन के बाद पांच दिन का विश्राम लिया जाएगा क्योंकि इस बीच 11 से 15 दिसंबर के बीच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड ओवल में डे नाइट टेस्ट मैच खेला जाना है।

जानें, कब और कहां देख सकेंगे ENG-WI दूसरे टेस्ट का LIVE Streaming

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच 26 से 30 दिसंबर तथा चौथा और अंतिम टेस्ट अगले साल तीन से सात जनवरी के बीच खेला जाएगा। सीए के बिग बैश लीग प्रमुख एलिस्टेयर डोबसन ने कहा कि कोविड-19 पर लगातार निगरानी रखी जाएगी। ऑस्ट्रेलिया में अभी तक इस बीमारी के 9000 मामले सामने आए हैं।

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, ‘हमें कोविड-19 की स्थिति पर पैनी निगाह रखनी होगी। हम सुरक्षित और सफल टूर्नामेंट के लिए संबंधित सरकारी एजेंसियों, जैव सुरक्षित वातावरण के विशेषज्ञों, मैच स्थलों, क्लबों, खिलाड़ियों, प्रसारक सहभागियों और अपनी निजी टीमों के साथ मिलकर काम करेंगे।’