×

डीवाई पाटिल टी20: तेवतिया और मनदीप के शानदार प्रदर्शन से ‘डीवाई पाटिल ए’ बना चैंपियन

'डीवाई पाटिल ए' ने जीत के लिए मिले 181 रन के लक्ष्य को 19.2 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Feb 03, 2019, 07:16 PM (IST)
Edited: Feb 03, 2019, 07:16 PM (IST)

राहुल तेवतिया के ऑलराउंड खेल और मनदीप सिंह की शानदार बल्लेबाजी के दम पर ‘डीवाई पाटिल ए’ ने 15वें डीवाई पाटिल टी20 कप के फाइनल में रिलायंस वन को सात विकेट से शिकस्त देकर खिताब अपने नाम किया।

पढ़ें: हमारी कोशिश बिना विकेट गंवाए 30वें ओवर तक मैच लेकर जाने की थी’

फाइनल मुकाबला मुंबई के डा. डीवाई पाटिल स्टेडियम में शनिवार देर रात को खत्म हुआ।

‘डीवाई पाटिल ए’ ने जीत के लिए मिले 181 रन के लक्ष्य को 19.2 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया।

पढ़ें: सौराष्‍ट्र के गेंदबाजों ने मौजूदा चैंपियन विदर्भ को झकझोरा

निखिल नाईक (53 रन) और अनुकूल राय (नाबाद 50 रन) की अर्धशतकीय पारी के दम पर रिलायंस वन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 180 रन बनाए। ‘डीवाई पाटिल ए’ के लिए तेवतिया ने तीन विकेट चटकाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ‘डीवाई पाटिल ए’ के लिए मनदीप सिंह ने 51 गेंद में नाबाद 78 रन की पारी खेली। उन्होंने शुभम रंजने (39) के साथ तीसरे विकेट के लिए 79 रन की साझेदारी कर जीत की नींव रखी। इसके बाद उन्होंने चौथे विकेट के लिए तेवतिया के साथ 52 रन की नाबाद साझेदारी कर 19.2 ओवर में तीन विकेट पर 183 रन बनाकर जीत हासिल की।

‘डीवाई पाटिल ए’ को इस जीत पर आठ लाख रुपये की पुरस्कार राशि और ट्रॉफी मिली जबकि रिलांयस वन को पांच लाख रूपये की इनामी राशि दी गई।

TRENDING NOW

(इनपुट-भाषा)