×

बांग्‍लादेश के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन को आश्‍वस्‍त रहते हैं विंडीज के पेसर रोच

वेस्‍टइंडीज ने दो मैचों की सीरीज के पहले टेस्‍ट मैच में बांग्‍लादेश को पारी और 219 रनों से रौंद दिया।

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Updated on - July 7, 2018 6:53 PM IST

बांग्‍लादेश के खिलाफ अपने घर में विंडीज की पारी से सबसे बड़ी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले पेसर केमार रोच का कहना है कि उन्‍हें पिच से भी काफी मदद मिली। रोच ने दो मैचों की सीरीज के पहले टेस्‍ट मैच की पहली पारी में बांग्‍लादेश के 5 बल्‍लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई थी।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/t20-blast-daniel-christian-hits-37-ball-century-for-nottinghamshire-against-northamptonshire-724870″][/link-to-post]

रोच के शुरुआती झटके से बांग्‍लादेश उबर नहीं पाई और उसकी पहली पारी महज 43 रन पर ढेर हो गई। पहली पारी में रोच ने पांच विकेट लिए थे। उन्‍हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। बांग्‍लादेश की दूसरी पारी 144 रन पर ढेर हो गई। दूसरी पारी में विंडीज की ओर से तेज गेंदबाज शैनन गैब्रिएल ने 5 विकेट लिए।

विंडीज ने अपनी पहली पारी में 406 रन बनाए थे जिसमें ओपनर ब्रैथवेट के 291 गेंदों पर खेली गई 121 रन की पारी भी शामिल थी।

इससे पहले विंडीज ने अपने घर में पाकिस्‍तान के खिलाफ सबसे बड़ी जीत दर्ज की थी। विंडीज ने 1958 में पाकिस्‍तान को किंग्‍सटन में पारी और 174 रन से मात दी थी। मेजबान टीम ने 1935 में इंग्‍लैंड को यहीं पर पारी और 161 रन से धोया था।

TRENDING NOW

दूसरी पारी में रोच ने गेंदबाजी नहीं की। जीत के बाद रोच ने कहा, ‘ मैं पहले भी कई बार इनके खिलाफ खेल चुका हूं और अच्‍छा प्रदर्शन कर चुका हूं। मैं जब भी बांग्‍लादेश के खिलाफ खेलता हूं तो अच्‍छे प्रदर्शन के प्रति आश्‍वस्‍त रहता हूं। पिच से मुझे काफी मदद मिली। पिच पर तेजी और उछाल था। शैनन ने भी शानदार गेंदबाजी की। इसके अलावा होल्‍डर और कुमिंस ने भी अच्‍छा साथ दिया। हमारी गेंदबाजी अच्‍छी रही।’