×

अनधिकृत टेस्‍ट: डकेट और हेन के अर्धशतक से इंग्‍लैंड लायंस के 5 विकेट पर 303 रन

इंडिया ए की ओर से पहले दिन नवदीप सैनी ने सबसे अधिक दो विकेट लिए।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - February 7, 2019 7:00 PM IST

सलामी बल्‍लेबाज बेन डकेट (80) और सैम हेन (61) की अर्धशतकीय पारी के दम पर इंग्लैंड लायंस ने पहले अनधिकृत टेस्ट मैच के पहले दिन पांच विकेट के नुकसान पर 303 रन बनाए।

पढ़ें: वेड के अर्धशतक से होबार्ट हरिकेंस ने टॉप पर अपनी जगह पक्‍की की

दिन का खेल खत्‍म होने तक विल जैक्स 40 और स्टीवन मुलाने 39 रन बनाकर नाबाद लौटे।

इंग्लैंड लायंस को शुरुआत तो अच्छी मिली थी, लेकिन उसका मध्यक्रम लड़खड़ा गया। स्टीवन और जैक्स ने हालांकि अंत में उसे बिखरने से संभाल लिया।

पढ़ें: कोच चंद्रकांत पंडित बोले-विदर्भ के खिलाड़ियों ने फाइनल में दिखाया ज

मैक्स होल्डन (26) और डकेट ने पहले विकेट के लिए 82 रन जोड़े। तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने उन्हें पवेलियन भेज दिया। शार्दुल ठाकुर ने डकेट को शतक पूरा नहीं करने दिया और 130 के कुल स्कोर पर उन्हें पवेलियन की राह दिखाई। डकेट ने 118 गेंदों की पारी में 15 चौके।

उसके बाद सैम विकेट पर टिके रहे। ओली पोप (8) ने रन तो ज्यादा नहीं बनाए लेकिन विकेट पर खड़े रह कर सैम का अच्छा साथ दिया। 162 के कुल स्कोर पर पोप आउट हुए। कप्तान सैम बिलिंग्स नौ रन ही बना सके और 201 के कुल स्कोर पर आउट हुए।

सैम की पारी का अंत जलज सक्सेना ने 238 के कुल स्कोर पर किया। उन्होंने अपनी पारी में 167 गेंदें खेलीं जिन पर छह चौके लगाए।

इसके बाद स्टीवन और जैक्स ने इंग्लैंड लायंस को कोई और झटका नहीं लगने दिया

TRENDING NOW

(इनपुट-आईएएनएस)