×

इंग्लैंड विश्व कप टीम में पोप अपनी जगह को लेकर आश्वस्त नहीं

इंग्लैंड लायंस के साथ भारत दौरे पर आए पोप ने कहा कि उनके इंग्लैंड की सीनियर टीम में जाने की संभावना बेहद कम है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - January 16, 2019 8:49 PM IST

इंग्लैंड के 21 साल के बल्लेबाज ओली पोप इसी साल अपने घर में होने वाले 50 ओवरों के विश्व कप में राष्ट्रीय टीम में अपनी जगह को लेकर आश्वस्त नहीं हैं। इंग्लैंड लायंस के साथ भारत दौरे पर आए पोप ने कहा कि उनके इंग्लैंड की सीनियर टीम में जाने की संभावना बेहद कम है।

इंग्लैंड लायंस इस समय भारत में है जहां वह इंडिया-ए के साथ पांच मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। पोप ने कहा, “हम इस समय वनडे में नंबर-1 टीम हैं। हमारी टीम लगभग पूरी तरह से सेट है और कुछ ही जगह खाली हैं। इसलिए मेरा अगला लक्ष्य आने वाली एशेज सीरीज है।”

पढें:- टेस्‍ट में डेब्‍यू को तैयार पोप बोले- उम्र कोई मुद्दा नहीं होना चाहिए

पोप ने पिछले साल भारत के खिलाफ पदार्पण किया था। पोप ने कहा, “इस समय मैं हर मौके का फायदा उठाने की ताक में हूं, जिसमें यह दौरा भी शामिल है ताकि मैं एशेज के लिए अपनी जगह पक्की कर सकूं। मेरा एक मात्र लक्ष्य अपने देश के लिए तीनों प्रारुप में खेलना है।”

पोप ने कहा कि वह श्रीलंका और संयुक्त अरब अमीरत (यूएई) में खेल चुके हैं और अपनी बल्लेबाजी में सुधार के लिए वह उप-महाद्वीप और खेलना चाहते हैं।

पढें:- टेस्ट रैंकिंग में इंग्लैंड को पछाड़ दूसरे नंबर पर पहुंची द. अफ्रीका

उन्होंने कहा, “मैं सरे में अपने प्रशिक्षकों माइकल डी वेनयूटो, एलेक्स स्टीवर्ट और विक्रम सोलंकी का शुक्रिया कहना चाहता हूं जिन्होंने मुझे सही तरह से निखारा जिनकी बदौलत मैं यहां तक पहुंच सका।”

TRENDING NOW

पोप भारतीय कप्तान विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा को काफी मानते हैं।