×

इंडिया ए के अंकित बावने ने खेली 91 रनों की पारी, ऑस्ट्रेलिया ए को 11 रनों की बढ़त

पहले अनाधिकारिक टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ए टीम ने विकेट के नुकसान पर 42 रन बनाए।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - September 3, 2018 7:56 PM IST

भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच खेले जा रहे पहले अनाधिकारिक टेस्ट के दूसरे दिन मेहमान टीम ने विकेट के नुकसान पर 42 रन बनाए हैं। बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में जारी इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ए ने 11 रनों की बढ़त ले ली है। बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (16) और ट्रेविस हेड (13) नाबाद हैं।

ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन सलामी बल्लेबाज कर्टिस पैटरसन (13) के रूप में अपना पहला विकेट गंवाया। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने श्रीकांत भरत के हाथों कैच आउट करा पैटरसन को पवेलियन भेजा। इसके बाद ख्वाजा ने ट्रेविस के साथ मिलकर दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 28 रन जोड़े और टीम को 42 को स्कोर तक पहुंचाया।

इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया ने इंडिया ए की पहली पारी को 274 रनों पर समेटा था। इंडिया-ए के लिए पहली पारी में अंकित बावने (नाबाद 91) ने सबसे अधिक रन बनाए। अंकित ने 159 गेदों में छह चौके और तीन छक्के लगाए। अंकित के अलावा, मयंक अग्रवाल (47), अभिमन्यू ईश्वरन (36) और गौतम कृष्णप्पा (31) ने भी अहम योगदान दिया।

TRENDING NOW

ऑस्ट्रेलिया-ए के लिए इस पारी में मिशेल नेसेर ने सबसे अधिक चार विकेट हासिल किए। इसके अलावा, जॉन होलेंड को तीन विकेट मिले। ब्रेंडेन डोगेट ने एक सफलता हासिल की।