2023 वनडे वर्ल्ड कप: अब तक सात टीमों ने किया क्वालीफाई, एक स्थान के लिए चार टीमों में है टक्कर
विश्व कप सुपर लीग में सभी टीमों को 24-24 मैच खेलने हैं. जिम्बाब्वे की टीम के 21 मैच में 45 अंक हैं और नीदरलैंड की टीम के 19 मैच में सिर्फ 25 अंक हैं. इन दोनों टीमों के लिए क्वालीफाई की कोई उम्मीद नहीं है.
भारत में अगले साल वनडे विश्व कप का आयोजन होना है. टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें हिस्सा लेगी, जिसमें आठ टीमों को सीधे इंट्री मिलेगी. अफगानिस्तान-श्रीलंका के बीच दूसरा वनडे मैच बारिश से रद्द होने के बाद अफगानिस्तान सातवीं टीम बनी, जिसने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वालीफाई कर लिया. मेजबान भारत के अलावा इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान सीधे क्वालीफाई कर चुकी है, जबकि आठवें स्थान के लिए साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज, श्रीलंका और आयरलैंड की टीमें दावेदार है.
साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज और श्रीलंका की टीमें विश्व कप सुपर लीग में अब अधिकतम 109 अंक तक पहुंच सकती हैं. अफगानिस्तान ने 115 अंक के साथ सातवें स्थान पर जगह बनाई और विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया.
क्या है टीमों के लिए समीकरण ? साउथ अफ्रीका: वर्ल्ड कप सुपर लीग के दौरान साउथ अफ्रीका ने 16 मैच खेले हैं और उसके पास 59 प्वाइंट्स है. साउथ अफ़्रीका को अभी भी आठ मैच खेलने हैं, लेकिन इसमें से तीन ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ हैं, वो सीरीज़ जिसमें साउथ अफ़्रीका नहीं खेलने जा रहा है. साउथ अफ़्रीका अगर बचे पांच मैच जीत भी जाता है तो केवल दूसरों के परिणाम से क्वालीफ़ाई कर सकता है. हालांकि अंतिम स्थान अपने नाम करने के लिए उन्हें कम से कम तीन मैच तो जीतने ही होंगे. साउथ अफ़्रीका के लिए तीन जीत काफ़ी होंगी अगर श्रीलंका और आयरलैंड दो से अधिक मैच नहीं जीतें, लेकिन अगर श्रीलंका और आयरलैंड तीन मैच जीत जाते हैं तो साउथ अफ़्रीका को चार मैच जीतने होंगे। अगर श्रीलंका अपने बचे चार मैच जीत जाता है तो साउथ अफ़्रीका को अपने सभी मैच जीतने होंगे. वेस्टइंडीज: वेस्टइंडीज़ ने सुपर लीग में अपने सभी 24 मैच खेल लिए हैं. वेस्टइंडीज़ 88 अंक के साथ ही क्वालीफ़ाई कर सकता है बशर्ते आयरलैंड, श्रीलंका और साउथ अफ़्रीका अपने बचे मैचों में दो से ज़्यादा नहीं जीत पाएं, ऐसे में वेस्टइंडीज़ 88 अंक के साथ आयरलैंड (अगर वे अपने बचे तीन में से दो मैच जीतते हैं) के साथ टाई करेगा लेकिन अधिक जीत की वजह से वेस्टइंडीज़ आगे निकल जाएगा. श्रीलंका: श्रीलंका की टीम ने 20 मैच खेले हैं, जिसमें उनके 67 अंक हैं. श्रीलंका को एक मैच घर पर अफगानिस्तान से खेलना है, जबकि तीन मैच उसे न्यूजीलैंड दौरे पर खेलना है. सीधे क्वालीफ़ाई करने का मौक़ा बनाने के लिए श्रीलंका को अपने बचे मैचों में कम से कम तीन मैच जीतने होंगे, इसके अलावा उसे यह भी देखना होगा कि साउथ अफ़्रीका तीन से ज़्यादा मैच नहीं जीते, वहीं आयरलैंड बचे हुए मैचों में दो से ज़्यादा नहीं जीते. अगर श्रीलंका अपने बचे चारों मैच भी जीत जाता है तब भी उसे ज़रूरत होगी कि साउथ अफ़्रीका एक मैच में हारे. आयरलैंड की टीम भी 21 मैच में 68 अंक के साथ रेस में बनी है, मगर टीम के क्वालीफाई करने की राह काफी मुश्किल है. आयरलैंड को क्वालीफाई करने के लिए अपने घर में बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की सीरीज के सभी मैच जीतने होंगे, इसके अलावा उसे यह भी दुआ करनी होगी कि श्रीलंका और साउथ अफ्रीका अपने बाकी बचे मैचों से तीन-तीन मैच से ज्यादा नहीं जीत सके. बता दें कि विश्व कप सुपर लीग में सभी टीमों को 24-24 मैच खेलने हैं. जिम्बाब्वे की टीम के 21 मैच में 45 अंक हैं और नीदरलैंड की टीम के 19 मैच में सिर्फ 25 अंक हैं. इन दोनों टीमों के लिए क्वालीफाई की कोई उम्मीद नहीं है.The race to qualify for next year's ICC Cricket World Cup is hotting up ? More ? https://t.co/4ZbT07WrBo pic.twitter.com/X0tfJzpN6f
— ICC (@ICC) November 28, 2022
Also Read
- बीसीसीआई ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप के लिए 20 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया, यो-यो टेस्ट पास करना होगा
- दिनेश कार्तिक ने कहा, 2023 वनडे विश्व कप टीम में श्रेयस अय्यर का दावा सबसे मजबूत
- युवराज सिंह ने बताया, 2023 वनडे वर्ल्ड कप में ओपनिंग का कौन है सबसे प्रबल दावेदार
- 2023 वनडे वर्ल्ड कप: अब तक सात टीमों ने किया क्वालीफाई, एक स्थान के लिए चार टीमों में है टक्कर
- अफगानिस्तान ने 2023 में भारत में होने वाले वनडे विश्व कप में अपनी जगह बनाई
COMMENTS