×

टीम इंडिया का क्लीन स्वीप करना चाहते हैं जो रूट

इंग्लैंड के कप्तान तो जीत के बाद इतने उत्साहित हैं कि वह सीरीज में भारत का क्लीन स्वीप करने की बात कह रहे हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - August 13, 2018 4:25 PM IST

इंग्लैंड के खिलाफ भारत को टेस्ट में मिली दो लगातार हार के बाद अब उसपर सीरीज गंवाने का खतरा मंडरा रहा है। इंग्लैंड के कप्तान तो जीत के बाद इतने उत्साहित हैं कि वह सीरीज में भारत का क्लीन स्वीप करने की बात कह रहे हैं।

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान जो रूट का कहना है कि भारत के खिलाफ सीरीज में 2-0 की बढ़त से उनकी टीम में कोई अहंकार नहीं आने वाला। इंग्लैंड की टीम का सपना भारत को इस सीरीज को 5-0 से हराना है।  इंग्लैंड की टीम को बर्मिंघम में खेले गए पहले मैच में 31 रन से जबकि लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में पारी और 159 रन से जीत हासिल हुई मिली थी। दोनों टीमों के बीच तीन मैच और खेले जाने हैं।

कप्तान रूट ने कहा, “हमने 2-0 से बढ़त लेकर अच्छा मंच तैयार कर लिया है। हालांकि, भारत जैसी मजबूत टीम के खिलाफ अभी तीन बड़े मैच और खेलने बाकी हैं और हमें इनमें अच्छा प्रदर्शन करना है।”

रूट ने कहा, “निश्चित पर इस सीरीज को 5-0 से जीतना सपना होगा। इसके लिए जरूरी है कि हम अधिक आत्मनिर्भर या अहंकारी न हो जाएं। मैं आगे बढ़ना होगा। अभी यह सीरीज समाप्त नहीं हुई है, क्योंकि अभी लंबा सफर तय करना है।”

भारतीय टीम इस वक्त टेस्ट रैंकिंग में पहले पायदान पर काबिज है जबकि इंग्लैंड आईसीसी रैंकिंग पांचवीं है।

TRENDING NOW