×

अगले साल पाकिस्तान सुपर लीग(पीएसएल) के आठ मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे

छठवीं फ्रैंचाइजी को टूर्नामेंट में शामिल किए जाने पर भी बातचीत की जा रही है। इसके लिए करीब 30 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पार्टियों ने अबतक अपनी दिलचस्पी दिखाई है।

user-circle cricketcountry.com Written by Devbrat Bajpai
Last Published on - May 26, 2017 5:16 PM IST

 © AFP
© AFP

इस साल पाकिस्तान में अपने पहले मैच की मेजबानी करने के बाद, पाकिस्तान सुपर लीग(पीएसएल) ने अगले साल के लिए ज्यादा बड़ा लक्ष्य निर्धारित किया है। नजम सेठी, पीएसएल के चेयरमेन ने अपनी योजना का खुलासा करते हुए बताया कि वह अगले साल तीसरे सीजन में पाकिस्तान में 8 मैच आयोजित करवाना चाहते हैं। जिसमें से चार मैच कराची में और चार लाहौर में खेले जाएंगे। सेठी ने पाकिस्तान में क्रिकेट वापस लाने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया। उन्होंने एक्सप्रेस ट्रिब्यून से बातचीत में कहा, “इस बार हम पाकिस्तान में आठ मैच आयोजित करवाने जा रहे हैं। दो डबल-हेडर्स कराची में और दो डबल हेडर्स लाहौर में खेले जाएंगे।”

सेठी ने इस साल की शुरुआत में पीएसएल फाइनल की मेजबानी लाहौर में की थी। यह फाइनल गद्दाफी स्टेडियम में कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच करवाया गया था और इस तरह से मैच के दौरान कोई दुर्घटना नहीं घटी। इस मैच के पाकिस्तान में खेल जाने को लेकर एक टीम क्वेटा ग्लैडिएटर्स के कई विदेशी खिलाडियों ने फाइनल मैच में खेलने से इंकार कर दिया था। इसके बाद तुरंत ही टीम में उन खिलाड़ियों को शामिल किया गया था जो मूलरूप से प्रतियोगिता के अंग नहीं थे।

सेठी ने कहा कि इस बार ऐसा नहीं होगा। उन्होंने कहा, “जो भी खिलाड़ी पीएसएल के तीसरे संस्करण में शामिल होंगे वे पाकिस्तान में खेलने को लेकर बाध्य होंगे। यह उनके अनुबंध का अंग होगा कि वे पाकिस्तान में खेलें।” विदेशी खिलाड़ियों को पाकिस्तान में खेलने के लिए उनकी सामान्य फीस में 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी मिलेगी। वहीं, अगर वे आइकन खिलाड़ी हैं तो बढ़ोतरी 100 प्रतिशत होगी। उदाहरण के तौर पर जिन खिलाड़ियों को $10,000 मिलना होगा उन्हें $15,000 मिलेगा। यह उनके साथ करार को बढ़िया करने को लेकर होगा।” हालांकि, बजट कम होने की वजह से पाकिस्तानी खिलाड़ियों को भुगतान में बढ़ोतरी नहीं दी जाएगी। ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी, ऑस्ट्रेलिया प्रिव्यू: ऑस्ट्रेलियाई टीम में है तीसरी बार खिताब जीतने का दम?

सुरक्षा इंतजामों के कारण दो संस्करणों में से एक मैच ही पाकिस्तान में कराया गया है। इसके दो सीजन के इतिहास में ज्यादातर मैच यूएई में खेले गए हैं। जहां पाकिस्तान टीम अपने घरेलू अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेलती है। साल 2009 में पाकिस्तान में सीरीज खेलने आई श्रीलंका टीम पर आतंकवादी हमले के बाद से कोई भी टेस्ट दर्जा प्राप्त टीम ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है। हां, बीच में जिम्बाब्वे दो टी20 और तीन वनडे मैच खेलने के लिए जरूर आई थी। जिसके दौरान मैच खासे सुरक्षा के बीच आयोजित करवाए गए थे।

TRENDING NOW

सेठी ने यह भी बताया कि छठवीं फ्रैंचाइजी को टूर्नामेंट में शामिल किए जाने पर भी बातचीत की जा रही है। इसके लिए करीब 30 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पार्टियों ने अबतक अपनी दिलचस्पी दिखाई है।