×

न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के लिए स्टार्क-कमिंस को आराम देना चाहते थे फिंच

ऑस्ट्रेलियाई टीम आईसीसी विश्व 2019 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले पहली टीम है।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Published on - June 29, 2019 5:06 PM IST

आईसीसी विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच ने माना कि उनके दिमाग में टीम के प्रमुख तेज गेंदबाजों पैट कमिंस और मिशेल स्टार्क को आराम देने का ख्याल आया था।

कप्तान फिंच ने कहा, “ईमानदारी से कहूं तो स्टार्क और कमिंस को आराम देने का ख्याल आया था। हां, ये विचार सुनने में अच्छा लग रहा है लेकिन साथ ही आप किस्मत के साथ खतरा नहीं उठाना चाहते हैं। आप बिना की वजह से विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ छेड़छाड़ नहीं करना चाहेंगे। आखिर में सब कुछ इसी बात पर निर्भर करता है कि वो कैसा महसूस कर रहे हैं और वो अच्छा महसूस कर रहे हैं।”

कप्तान ने आगे कहा, “मुझे पता है कि ब्रेक लेने में उन दोनों की कोई रुचि नहीं है। कोचिंग स्टाफ और मैनेजमेंट की भी यही राय है कि हम जीत का मूमेंटम बनाए रखें और टूर्नामेंट में किसी भी चीज को हल्के में ना लें।”

विजय शंकर को इंग्लैंड के खिलाफ प्‍लेइंग इलेवन से ड्रॉप नहीं करे भारत

ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए ये भी सकारात्मक बात है कि आज न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के बाद उनका अगला मैच अगले शनिवार को है। ऐसे में खिलाड़ियों को आराम करने के लिए पूरा एक हफ्ता मिलेगा। इसलिए फिंच ने तेज गेंदबाजों को आराम देने के ख्याल पर ज्यादा जोर नहीं दिया।

कंगारू टीम आज जब क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स मैदान में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने उतरेगी तो 2015 विश्व कप फाइनल की यादें ताजा हो जाएंगी, जहां बाजी ऑस्ट्रेलिया ने मारी थी।

‘महिला क्रिकेट को राष्ट्रमंडल खेलों में शामिल करना अच्छी खबर’

TRENDING NOW

इस ट्रांस-तस्मान प्रतिद्वंदिता पर फिंच ने कहा, “न्यूजीलैंड की सबसे अच्छी बात ये है कि वो लड़ाई करते हैं और हर एक मैच में ऐसा करते हैं चाहे वो विश्व कप फाइनल हो या क्लब मैच। ये उनके सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलने का हिस्सा है और मुझे पता है कि केन (विलियमसन) के नेतृत्व में वो अच्छी टक्कर देंगे और हर एक रन के लिए मेहनत करनी होगी। वो एक शानदार फील्डिंग टीम है। वो आप पर दबाव बनाते हैं। उनके पास विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं। ये एक अच्छा मैच होगा।”