×

एरोन फिंच बोले- विराट कोहली वनडे के ऑलटाइम महान खिलाड़ी

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की सीरीज का पहला वनडे शनिवार को हैदराबाद में खेला जाएगा।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - March 1, 2019 6:07 PM IST

ऑस्‍ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्‍तान एरोन फिंच ने टीम इंडिया के कैप्‍टन विराट कोहली की जमकर सराहना करते हुए उन्‍हें वनडे का ऑलटाइम महान खिलाड़ी बताया है।

पढ़ें: ‘आईपीएल का भारतीय विश्व कप स्क्वाड पर कोई प्रभाव नहीं होगा’

कोहली ने 214 वनडे में 59.50 की औसत से अब तक कुल 10,533 रन बनाए हैं जिसमें 34 शतक और 49 अर्धशतक शामिल हैं।

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की सीरीज का पहला वनडे शनिवार को हैदराबाद में खेला जाएगा। फिंच का कहना है कि उनकी टीम चाहेगी कि वो विराट कोहली को जल्‍दी आउट करें।

बकौल फिंच, ‘ मुझे लगता है कि विराट कोहली के खिलाफ सभी यही कोशिश करते हैं। वो वनडे के ऑलटाइम महान खिलाड़ी हैं। उनके रिकॉर्ड उनके बारे में सबकुछ कहते हैं। यदि वो आपको आधे मौके भी देते हैं तो आपको उसे भुनना होगा नहीं तो एक बार वो क्रीज पर जम गए तो उन्‍हें आउट करना मुश्किल हो जाएगा।’

पढ़ें: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच को उम्मीद, ‘बड़ी पारी बेहद करीब है’

फिंच ने कहा कि कोहली के खिलाफ शुरुआती 10 से 15 गेंदें अहम होंगी। फिंच ने कहा, ‘ हमने उन्‍हें पहले भी देखा है और उनके खिलाफ सफलता पाई है। वो हमारे खिलाफ काफी सफल रहे है। इसमें कोई शक नहीं कि वो अश्विसनीय खिलाड़ी हैं।’

TRENDING NOW

ऑस्‍ट्रेलिया ने हाल में भारत को उसी के सरजमीं पर दो मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 से क्‍लीन स्‍वीप किया।