×

अभिषेक शर्मा के तूफान में उड़ा यूएई, इमर्जिंग एशिया कप के सेमीफाइनल में पहुंचा भारत

यूएई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने जीत के लिए 108 रन का लक्ष्य रखा था, भारतीय टीम ने 10.5 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - October 21, 2024 11:40 PM IST

INDA VS UAE: रासिख सलाम डार (तीन विकेट) और रमनदीप सिंह (दो विकेट) की घातक गेंदबाजी के बाद अभिषेक शर्मा की तूफानी पारी से भारत ए की टीम ने इमर्जिंग एशिया कप में लगातार दूसरी जीत दर्ज की है. सोमवार को खेले गए मैच में भारत ए ने यूएई को सात विकेट से हरा दिया. भारतीय टीम इस जीत के साथ सेमीफाइनल में भी पहुंच गई है.

भारत ए के सामने जीत के लिए 108 रन का लक्ष्य था, भारतीय टीम ने 10.5 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया. रासिख सलाम डार को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया. भारतीय टीम अगले मैच में ओमान से 23 अक्टूबर को भिड़ेगी. इस जीत के साथ भारतीय टीम प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर भी पहुंच गई है.

यूएई की टीम ने टॉस जीतकर चुनी थी बल्लेबाजी

यूएई की टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर बैटिंग का फैसला लिया. टीम ने पहले दो ओवर में दो विकेट गंवा दिए. पहले दो विकेट अंशुल कम्बोज और वैभव अरोड़ा के नाम रहे.

रासिख सलाम डार ने एक ओवर में चटकाए तीन विकेट

रासिख सलाम डार ने छठे ओवर में तीन विकेट लेकर यूएई को पूरी तरह बैकफुट पर धकेल दिया. उन्होंने ओवर की पहली, दूसरी और पांचवीं बॉल पर विकेट हासिल किया. उन्होंने दो ओवर के स्पेल में 15 रन देकर तीन विकेट लिए. रमनदीप सिंह ने दो ओवर में सात रन देकर दो विकेट लिए. अभिषेक शर्मा और नेहाल बढेरा को भी एक-एक सफलता मिली. यूएई की टीम 16.5 ओवर में 107 रन पर ढेर हो गई.

TRENDING NOW

अभिषेक शर्मा की तूफानी पारी से भारत की आसान जीत

भारत ए की टीम ने पहले ओवर में प्रभसिमरन सिंह (08 रन) का विकेट गंवा दिया, मगर इसके बाद अभिषेक शर्मा की तूफानी बल्लेबाजी देखने को मिली. उन्होंने भारतीय पारी के दूसरे ओवर में दो छक्के और दो चौके की मदद से 22 रन ठोक डाले. उन्होंने 20 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया. अभिषेक शर्मा ने तिलक वर्मा के साथ 73 रन जोड़े. तिलक वर्मा ने 18 गेंद में 21 रन की पारी खेली, वहीं अभिषेक शर्मा ने 24 गेंद में 58 रन बनाए, इस पारी में उन्होंने पांच चौके और चार छक्के जड़े. नेहाल बढेरा (06 रन नाबाद) और आयुष बडोनी (12 रन नाबाद) ने भारत को 10.5 ओवर में जीत दिला दी.