×

भारत और पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज से हटे न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज एडम मिल्ने

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने बयान में कहा कि गेंदबाज ने हमें अपनी चिंताओं से स्पष्ट तौर पर अवगत कराया. उससे बात करने के बाद हमने सहमति जताई के लगातार तीन मैचों की दो एकदिवसीय सीरीज में खेलने के लिए उनकी तैयारियां पर्याप्त नहीं है.

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - January 2, 2023 1:06 PM IST

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज एडम मिल्ने पर्याप्त तैयारी नहीं कर पाने के कारण भारत और पाकिस्तान के सीमित ओवरों के दौरे से हट गए हैं. मिल्ने हैमस्ट्रिंग में खिंचाव के बावजूद भारत के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में खेले थे लेकिन इसके बाद वह दिसंबर में फोर्ड ट्रॉफी के दो मैचों में नहीं खेल पाए थे. वह इसके बाद वेलिंगटन फायरबर्ड्स की तरफ से सुपर स्मैश के पहले दो मैचों में खेले लेकिन पाकिस्तान और भारत के 16 दिवसीय दौरे में छह वनडे खेलने को बड़ा जोखिम माना गया.

इसके बाद आपसी सहमति से मिल्ने की जगह तेज गेंदबाज ब्लेयर टिकनर को टीम में शामिल करने का फैसला किया गया जो टेस्ट टीम के साथ अभी पाकिस्तान में हैं. न्यूजीलैंड के चयनकर्ता गैविन लार्सन ने कहा यह फैसला करना आसान नहीं था.

उन्होंने न्यूजीलैंड क्रिकेट के बयान में कहा कि एडम ने हमें अपनी चिंताओं से स्पष्ट तौर पर अवगत कराया. उससे बात करने के बाद हम ने सहमति जताई के लगातार तीन मैचों की दो एकदिवसीय श्रृंखलाओं में खेलने के लिए उनकी तैयारियां पर्याप्त नहीं हैं। हम उनकी ईमानदारी की सराहना करते हैं.

वनडे सीरीज में खेलने वाले खिलाड़ी चार जनवरी को पाकिस्तान रवाना होंगे, वहीं भारत के खिलाफ तीन एक दिवसीय और इतनी ही टी20 मैचों की सीरीज 18 जनवरी से शुरू होगी.

TRENDING NOW

इनपुट- पीटीआई भाषा