×

सात साल बाद ऑस्ट्रेलिया के इस क्लब से जुड़े स्पिनर एडम जांपा

जांपा ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से  साल 2016 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में डेब्यू किया था जबकि उसी साल उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी टी20 इंटरनेशनल में कदम रखा था

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - June 15, 2020 8:57 AM IST

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज एडम जांपा ने आगामी सीजन के लिए न्यू साउथ वेल्स (एनएसडब्ल्यू) के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर किया है। वह सात साल तक दक्षिण ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व करने के बाद अपने पूर्व क्लब में लौट रहे हैं।

28 वर्षीय जांपा ने 2012 में एनएसडब्ल्यू के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण किया था। वह इस टीम में नेथन लियोन, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क और डेविड वॉर्नर जैसे शीर्ष क्रिकेटरों के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करेंगे।

‘अगर कप्तानी छोड़ नंबर-3 पर खेलते तो दुनिया के सबसे रोमांचक क्रिकेटर होते धोनी’

ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय में 33 और एकदिवसीय में 75 विकेट लेने वाले जांपा ने कहा, ‘मेरे लिए घर वापस लौटने और अपने राज्य के प्रतिनिधित्व करने की संभावना काफी मायने रखती है। मैंने यहीं से शुरुआत की और अपना जूनियर क्रिकेट भी इसी टीम के साथ खेला।’

उन्होंने कहा, ‘मैं इस दमदार टीम के साथ शील्ड क्रिकेट में खुद को परखने की उम्मीद कर रहा हूं। मुझे लियोन के साथ खेलने का मौका मिलने की उम्मीद है।’

अश्वेत खिलाड़ियों की भागीदारी में कमी संरचनात्मक मुद्दा है: मार्क बाउचर

TRENDING NOW

जांपा ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से  साल 2016 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में डेब्यू किया था जबकि उसी साल उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी टी20 इंटरनेशनल में कदम रखा था।