×

चेन्नई में ट्रेनिंग कर रही है अफगानिस्तानी क्रिकेट टीम

चेन्नई के श्री रामचंद्र सेंटर फॉर स्पोर्ट्स साइंसेज में 36 अफगानी खिलाड़ी अभ्यास कर रहे हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - November 20, 2018 6:43 PM IST

अफगानिस्तान की सीनियर और युवा खिलाड़ियों ने आगामी सेशन की शुरुआत से पहले चेन्नई के श्री रामचंद्र सेंटर फोर स्पोर्ट्स साइंसेज में ट्रेनिंग की।

सेंटर फोर स्पोर्ट्स साइंसेज के क्रिकेट संचालन निदेशक एम संजय ने पीटीआई को बताया कि कुछ 36 अफगान खिलाड़ी यहां ट्रेनिंग कर रहे हैं। जबकि राशिद खान, मुजीब अर रहमान और मोहम्मद शहजाद जैसे बड़े नाम बाद में शिविर से जुड़ेंगे क्योंकि ये यूएई में चल रही में टी10 लीग में व्यस्त हैं।

उन्होंने बताया कि इस शिविर के एक महीने के लिए चलने की संभावना है और अफगानिस्तान की टीम अभ्यास मैचों में भी खेलेगी। संजय ने बताया कि एमर्जिंग टीम चार दिसंबर को श्रीलंका में होने वाले टूर्नामेंट के लिए रवाना होगी। शहर में खराब मौसम के कारण खिलाड़ियों को हालांकि इंडोर ट्रेनिंग करनी पड़ रही है।

उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों ने केंद्र की सुविधाओं को सराहा है। इस केंद्र का अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ एमओयू है और खिलाड़ी ट्रेनिंग तथा चोट से जुड़े रिहैबिलिटेशन के लिए नियमित तौर यहां आते हैं।

TRENDING NOW

(पीटीआई)